National Reading Day पर हेमा मालिनी को हुई चिंता, कहा- ‘पढ़ने की आदत की कमी…’
June 19, 2025 | by Narad

National Reading Day: आज नेशनल रीडिंग डे पर हेमा मालिनी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों के बीच कम हो रही पढ़ने की आदत पर चिंता जताई है।
National Reading Day 2025
Contents
हर साल 19 जून को नेशनल रीडिंग डे (National Reading Day) सेलिब्रेट किया जाता है। ये दिन केरल के एक टीचर पी.एन. पणिक्कर के सम्मान में मनाया जाता है। बता दे कि इन्हे ‘पुस्तकालय आंदोलन’ का जनक भी कहा जाता है। इनकी निधन 19 जून 1995 को हुआ था और इसके बाद से ही इस दिन को उनके सम्मान के रूप में ‘राष्ट्रीय पठन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। वहीं आज इस खास दिन पर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने एक खास पोस्ट शेयर किया है।
नेशनल रीडिंग डे पर हेमा मालिनी का पोस्ट
दरअसल कुछ समय पहले ही हेमा मालिनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उन्हें किताब पढ़ते देखा जा सकता है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए हेमा ने लिखा, “मैंने हमेशा एक सक्रीय जीवन जिया है। कभी-कभी इन सब के बीच, मैं एक आध्यात्मिक पुस्तक पढ़ना पसंद करती हूँ। ये पुस्तक मुझे मेरे और जिन लोगों की मैं सेवा करती हूँ उनसे फिर से जोड़ती है। इस अर्थ में पढ़ना मेरे लिए एक शांत प्रभाव रहा है।”
पढ़ना बेहद जरुरी- हेमा मालिनी
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “National Reading Day के अवसर पर, पढ़ने की आदत की कमी मुझे चिंतित करती है। इसलिए मैं अपने दोस्तों रीटा गुप्ता और मीनाक्षी लेखी द्वारा चलाए गए अभियान ‘इंडिया रीड्स इंडिया राइज’ का सपोर्ट करती हूँ। आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप पढ़ते रहे। पढ़ना इतना जरुरी है कि हम हर साल 19 जून को भारत के लाइब्रेरियन पी. एन. पणिक्कर के सम्मान में राष्ट्रीय पठन दिवस मनाते है। इस दिन आप जहां भी हो, शाम 4से 5 बजे के बीच अपनी पसंद की एक किताब उठाएँ और उसे पढ़े। अपने मन की शक्ति को दोबारा प्राप्त करें और एक जागरूक नागरिक बनें। पठतु भारतम, वर्धतु भारतम।”
हेमा मालिनी का फिल्मी करियर
बात करें हेमा मालिनी के प्रोफेशनल करियर की तो उन्होंने साल 1963 में तमिल फिल्म ‘Idhu Sathiyam’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरूवात की थी। हालाँकि साल 1968 में उन्होंने फिल्म ‘सपनों के सौदागर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में वे राज कपूर के साथ लीड रोल में नजर आई थी।
बता दे कि हेमा ने अपने फ़िल्मी करियर में सीता और गीता,शोले, ड्रीम गर्ल, रजिया सुल्तान, त्रिशूल और बागबान सहित कंई सुपरहिट फ़िल्में दी। वहीं इन्हे आखिरी बार साल 2020 में आई फिल्म ‘शिमला मिर्च’ में देखा गया था।
हेमा मालिनी अब क्या कर रही ?
हेमा भले ही अब काफी समय से बड़े पर्दे से दूर चल रही है। हालाँकि अभी वे राजनीती के क्षेत्र में काफी सक्रीय है। बता दे कि वे मथुरा, उत्तर प्रदेश से बीजेपी की लोकसभा सांसद है। वे अक्सर अपने राजनैतिक काम की झलक सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।
वहीं आज भी हेमा मालिनी ने National Reading Day के पोस्ट के बाद वृंदवान में कुछ वृद्ध महिलाओं से मुलाकत की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने कल कृष्ण कुटीर आश्रम में कुछ महिलाओं से बात की और उनकी जो भी समस्याएं है उसमें उनकी मदद करने का वादा किया।
National Reading Day: ड्रीम गर्ल ने लिखा, “कल वृन्दवन की युवा और वृद्ध विधवाओं के साथ उनके लिए बनाए गए आश्रय कृष्ण कुटीर में बिताया गया समय दिल को छू लेने वाला था। मैंने उन्हें मथुरा-वृंदवान के मंदिरों में ले जाने के लिए एक गोल्फ कार्ट गिफ्ट में दी है। वे मुझसे बातचीत करके बेहद खुश हुई और मैंने उनकी शिकायतों में मदद करने का वादा किया है।”
RELATED POSTS
View all