Param Sundari Trailer: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की जबरदस्त केमस्ट्री, रिलीज हुआ फिल्म ‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर
August 12, 2025 | by Narad

Param Sundari Trailer: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में दोनों…
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर पिछले काफी दिनों से अपनी अपकमिंग मूवी ‘परम सुंदरी’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। बीते दिनों ही इस फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ था। वहीं अब मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर (Param Sundari Trailer) भी जारी कर दिया है। इस फिल्म का ट्रेलर रोमांस और ड्रामे से भरपूर है।
Param Sundari Trailer हुआ रिलीज
Contents
दरअसल कुछ समय पहले ही निर्माताओं ने परम सुंदरी का का ट्रेलर रिलीज किया है। इस फिल्म में सिद्धार्थ ने एक पंजाबी लड़के परम का किरदार निभाया है, जिसे केरल की एक लड़की सुंदरी (जान्हवी कपूर) से प्यार हो जाता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे शुरूवात में दोनों के बीच नोकझोंक होती है, जो समय के साथ प्यार में बदल जाती है। इतना ही नहीं परम और सुंदरी के बीच गलतफहमी भी हो जाती है। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या पंजाबी मुंडा परम तमाम चुनौतियों से लड़कर सुंदरी को अपनी दुल्हन बना पाएगा या नहीं ? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखने पड़ेगी।
फैंस का रिएक्शन
सिद्धार्थ और जान्हवी की इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। कमेंट सेक्शन में ढेरों फैंस ने कमेंट कर ट्रेलर की तारीफ की है और इसके साथ ही फिल्म के लिए उत्सुकता भी जाहिर की है।
कब रिलीज होगी ये फिल्म
बता दे कि परम सुंदरी फिल्म के जरिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आएगी। इस फिल्म का का निर्माण मैडॉक फिल्म के तहत किया गया है। वहीं इसका निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। यह फिल्म 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी देखें: Suniel Shetty Birthday पर बच्चों अहान और अथिया ने लुटाया प्यार, दामाद केएल राहुल ने भी खास अंदाज में दी बधाई
RELATED POSTS
View all