प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे शिल्पा शेट्टी और Raj Kundra, कहा- ‘मैं आपको एक किडनी देना चाहता हूँ’
August 14, 2025 | by Narad

शिल्पा शेट्टी और Raj Kundra ने हाल ही में वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे। इस दौरान राज ने अपनी एक किडनी महाराज को डोनेट करने की बात कही।
बॉलीवुड का मशहूर कपल शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा (Raj Kundra) अक्सर विवादों से घिरे नजर आते है। आज सुबह से ही इन दोनों का नाम 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में सामने आ रहा है। दरअसल एक बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने आरोप लगाया कि शिल्पा और राज ने उनसे 60 करोड़ रूपए अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए लिए थे। हालाँकि दोनों ने इन पैसों को अपने निजी खर्चों के लिए इस्तेमाल किया। अब इस मामले की जाँच EOW को सौंप दी गई है।
Raj Kundra-Shilpa ने की प्रेमानंद महाराज से मुलाकात
Contents
वहीं धोखाधड़ी के मामले के मामले के बीच राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे। सामने आए वीडियो में दोनों को महाराज के सामने हाथ जोड़कर बैठे देखा जा सकता है। राज प्रेमानंद महाराज को बताते है कि वे पिछले दो साल से उन्हें फॉलो कर रहे है और जब भी उन्हें कोई समस्या होती है तो वे महाराज के वीडियो देखते है और उन्हें समाधान मिल जाता है।
शिल्पा शेट्टी ने महाराज से पूछा ये सवाल
वहीं इसके बाद शिल्पा शेट्टी प्रेमानंद महाराज जी से पूछती है कि आप बताइये हमें क्या करना चाहिए। तभी महाराज जी उन्हें बताते है आप एक छोटा काउंटर ले लीजिए और हर रोज नाम जप कीजिए। इसके साथ ही महाराज जी ने उन्हें किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की भी सलाह दी।
प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी देना चाहते है राज कुंद्रा
वहीं बातचीत की दौरान प्रेमानंद महाराज ने शिल्पा और राज को बताया कि पिछले 10 साल से उनकी दोनों किडनियां खराब है। वहीं इतना सुनते राज कुंद्रा अपनी एक किडनी महाराज को देने की पेशकश करते है। राज महाराज जी से कहते है- “मैं जनता हूँ कि पिछले कंई सालों से आपकी किडनी फेल है। मैं आपसे कहना चाहता हूँ कि अगर मैं आपके काम आ सकता हूँ तो आज मेरी एक किडनी आपके नाम।”
इतना सुनते ही प्रेमानंद महाराज मुस्कुराते हुए राज को मना कर देते है। महाराज जी कहते है कि- ‘नहीं-नहीं, तुम स्वस्थ रहो। मैं भगवान की कृपा से एकदम स्वस्थ हूँ और जब तक उनका बुलावा नहीं आएगा तो ये किडनी हम को ले नहीं जाएगी। लेकिन आप ये सद्भाव हम हृदय से स्वीकार करते है।
यहां देखिए वीडियो
RELATED POSTS
View all