Filmy Narad

Randeep Hooda ने वाइफ लिन लैशराम के साथ कराया फोटोशूट, ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत दिखा कपल  

September 2, 2025 | by Narad

randeep-hooda-and-lin-laishram-traditional-photoshoot

इन तस्वीरों में Randeep Hooda और उनकी पत्नी लिन लैशराम को पारंपरिक लुक में देखा जा सकता है। इस दौरान दोनों…

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वे अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुडी अपडेटस फैंस के साथ शेयर करते रहते है। इसी बीच हाल ही में रणदीप ने अपनी वाइफ व एक्ट्रेस लिन लैशराम के साथ कंई प्यारी सी तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज में दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे है।

लिन लैशराम और Randeep Hooda का लेटेस्ट फोटोशूट

दरअसल कुछ समय पहले ही रणदीप हुड्डा ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज में हुड्डा और उनकी वाइफ को पारंपरिक लुक में देखा जा सकता है। रणदीप इस दौरान सिंपल से कुर्ते-पायजामे में नजर आ रहे है। वहीं लिन को रेड कलर की साड़ी पहने देखा जा सकता है, जिसपर गोल्डन रंग की धारियाँ बनी हुई है। मांग में सिंदूर और बालों में गजरे के साथ वे काफी प्यारी लग रही है।

लिखा प्यारा कैप्शन

सामने आई फोटोज में लिन और रणदीप को हँसते-मुस्कुराते साथ में पोज देते देखा जा सकता है। वहीं इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- “परंपरा, एकजुटता और शाश्वत प्यार।”

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की लव स्टोरी

बता दे कि रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की पहली मुलाकात साल 2011 में हुई थी। दरअसल वे मॉडलिंग के बाद एक्टिंग में करियर बनाना चाहती थी, इसलिए वे नशीरूद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप मोटली गई थी। वहां लिन की मुलाकात रणदीप से हुई, जिन्होंने उन्हें कुछ कास्टिंग डायरेक्टर्स के बारे में सुझाव दिया। लिन को रणदीप का ये मददगार स्वभाव और सादगी काफी पसंद आई।

इसके बाद रणदीप और लिन दोस्त बन गए। इनकी दोस्ती काफी सालों तक चली लेकिन कोरोना महामारी के दौरान दोनों ने साथ में समय बिताया और इनकी दोस्ती प्यार में बदलने लगी। बता दे कि साल 2021 में रणदीप ने पहली बार लिन के बर्थडे पर उनकी एक तस्वीर शेयर की थी। वहीं कंई सालों की डेटिंग के बाद इस कपल ने नवंबर 2023 में शादी रचा ली थी।

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon