Filmy Narad

Rubina Dilaik Family: रुबीना ने फैमिली संग बिताया क्वालिटी टाइम, पहाड़ी ऑउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखी एक्ट्रेस 

July 19, 2025 | by Narad

rubina-dilaik-family-cute-video

Rubina Dilaik Family: रुबीना दिलैक का हाल ही में एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस को अपनी दोनों बहनों और मम्मी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जा सकता है।

टीवी की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की झलकियां अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। बता दे कि रुबीना भले ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कितनी ही व्यस्त क्यों न हो लेकिन वे अपनी फैमिली (Rubina Dilaik Family) के लिए कुछ समय निकाल ही लेती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए एक प्यारा सा वीडियो साझा किया है।

Rubina Dilaik Family Cute Video

दरअसल कुछ समय पहले ही रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से से एक क्यूट फैमिली वीडियो साझा किया है। इस दौरान उन्हें अपनी मम्मी और दोनों बहनों रोहिणी और ज्योतिका दिलैक के साथ क्वालटी टाइम स्पेंड करते देखा जा सकता है। इस दौरान सभी हंसते-मुस्कुराते साथ में मस्ती करते नजर आ रह है।

Rubina Dilaik Family Photos
Rubina Dilaik Family

लुक की बात करें तो इस दौरान सभी को पहाड़ी लुक में देखा जा सकता है। रुबीना ने हरे रंग का सूट और मैचिंग कढ़ाईदार जैकेट पहनी है। इसके साथ उन्हें सिर पर स्कार्फ बांधे देखा जा सकता है। एक्ट्रेस के अलावा उनकी दोनों और बहनें और माँ भी पहाड़ी ऑउटफिटस में नजर आ रही है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में रुबीना ने विशाल मिश्रा और कौशल किशोर का ‘सबसे कीमती’ सॉन्ग लगाया है। वहीं इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘सबसे कीमती।’

फैंस बरसा रह प्यार

Rubina Dilaik Family:रुबीना के इस वीडियो पर उनके फैंस खूब प्यार बरसा रहे है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इतना प्यारी फैमिली पाकर आप सचमुच ब्लैस्ड है।’ एक ने लिखा, ‘परफेक्ट पहाड़ी।’ एक ने लिखा, ‘सभी खूबसूरत पहाड़ी एक ही फ्रेम में।’ कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट कर उनके इस वीडियो पर प्यार बरसाया है।

Rubina Dilaik Family

बता दे कि रुबीना दिलैक का जन्म 26 अगस्त 1987 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था। इनके पिता गोपाल दिलैक एक प्रसिद्ध लेखक है और कंई किताबें भी लिख चुके है। वहीं इनकी माँ शकुंतला दिलैक एक गृहणी है। रुबीना की दो बहनें है- बड़ी बहन रोहिणी दिलैक और छोटी बहन ज्योतिका दिलैक। रोहणी और ज्योतिका दोनों की शादी हो चुकी है और ये दोनों अपने पति और बच्चों के साथ रहती है।

Rubina Dilaik Family Photos
Rubina Dilaik Family

Rubina Dilaik ने 2018 में अभिनव शुक्ला से की थी शादी

वहीं रुबीना ने साल 2018 में टीवी अभिनेता अभिनव शुक्ला के साथ शादी की थी। रुबीना और अभिनव की शादीशुदा जिंदगी कुछ सालों तक तो सही चली, लेकिन इनकी लाइफ में एक समय ऐसा समय भी आया जब दोनों तलाक लेने वाले थे। दरअसल रुबीना ने खुद बिग बॉस 14 के घर में खुलासा किया था कि- ‘मैंने और अभिनव ने एक दूसरे को नवंबर तक का समय दिया था। हम तलाक लेने वाले थे।’

Rubina Dilaik Family Photos

डिवोर्स लेने वाले थे रुबीना-अभिनव

दरअसल रुबीना और अभिनव ने अक्टूबर 2020 में सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में हिस्सा लिया था। इस शो में रुबीना और अभिनव बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। उनका ये शो करना का सिर्फ एक ही मकसद था कि वे एक दूसरे को थोड़ा और समय दे सकें और अपनी शादी बचा सकें। वहीं शो के अंदर इस कपल ने एक दूसरे की कमियों को समझा और चुनौतियों से साथ में निपटने की कोशिश की। वहीं आज ये कपल एक सुखी वैवाहिक जीवन जी रहा है और ये जुड़वाँ बेटियों के पेरेंट्स भी बन गए है।

यह भी पढ़े: Darshan Raval Cute Video: ‘नजर न लगे’, दर्शन ने वाइफ धरल के साथ शेयर किया क्यूट वीडियो, फैंस ने लुटाया प्यार 

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon