Saif Ali Khan Birthday: सैफ के बर्थडे पर करीना कपुर ने लुटाया प्यार, बहनों सोहा और सबा ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें
August 16, 2025 | by Narad

Saif Ali Khan Birthday: सैफ अली खान के जन्मदिन पर उनकी पत्नी करीना कपूर ने एक खास पोस्ट शेयर किया है। वहीं उनकी बहनों सोहा और सबा ने भी कंई अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें विश किया है।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान आज अपना 55वां जन्मदिन (Saif Ali Khan Birthday) मना रहे है। इस खास मौके पर उनके फैंस और कंई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने उन्हें शुभकामनाएँ दी है। वहीं सैफ की फैमिली ने भी उनका बर्थडे खास बनाने में कोई कसर यही छोड़ी। दरअसल करीना, सोहा और सबा ने प्यारे से सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें विश किया है।
Saif Ali Khan Birthday Special
Contents
दरअसल अपने पति और एक्टर सैफ अली खान के बर्थडे पर करीना कपूर ने एक अनोखा पोस्ट साझा किया है। करीना ने एक शेर की तस्वीर शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “हमारे लायन को, हैप्पी बर्थडे डार्लिंग हस्बैंड। SAKP.” इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट और हंसने वाली इमोजी भी लगाई है।
सोहा अली खान ने भाई के लिए लिखा प्यारा नोट
सैफ की बहन और एक्ट्रेस सोहा अली खान ने ने भी एक अपनी शादी से एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। इस तस्वीर में सोहा पपीता खाते नजर आ रही है, वहीं उनके भाई सैफ भी उनके साथ नजर आ रहे है। इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है।
सोहा ने लिखा, “कुछ पल ऐसे होते है जो हमेशा के लिए आपकी यादों में बस जाते है, बेहद खास पल। ये मेरे जीवन के सबसे अहम फैंसलों में से एक लेने के 30 मिनट पहले की बात है। आप जल्दी आ गए थे और हमने साथ में पपीते की एक प्लेट के साथ कुछ समय बिताया। आपने हमेशा से ही मुझे अच्छी सलाह दी है और मैं बस यह कहना चाहूंगी कि इससे मुझे बहुत फायदा हुआ है।”
“मुझे सच में नहीं लगता कि आपके जैसा कोई और भी है और मैं बेहद खुशकिस्मत हूँ कि आप मेरे साथ है। हैप्पी बर्थडे भाई। जैसे कि आप मुझे हमेशा याद दिलाते है कि सबसे अच्छे साल अभी आने बाकी है, तो यहां से शानदार, साहसिक और उज्जवल भविष्य की तरफ। और अब मुझे आपको फोन करना होगा ,क्योंकि आप इंस्टाग्राम पर नहीं है और आप ये पढ़ नहीं पाओगे।”
बहन सबा पटौदी ने खोला यादों का खजाना
वहीं सैफ की दूसरी बहन सबा पटौदी ने भी कंई प्यारी सी फैमिली फोटोज शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। इन तस्वीरों में कुछ तस्वीरें उनके बचपन की है, जबकि कुछ अभी की है। इन प्यारी सी फोटोज को शेयर करते हुए सबा ने अपने बड़े भाई के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है।
RELATED POSTS
View all