Filmy Narad

The Heartbeat of Hindi Entertainment

Filmy Narad

The Heartbeat of Hindi Entertainment

South

Samantha Wedding: सामंथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरू संग रचाई शादी, लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखी एक्ट्रेस 

Samantha Wedding: सामंथा रुथ प्रभु ने डायरेक्टर राज निदिमोरू संग शादी कर ली है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग से कुछ तस्वीरें….

मशहूर फिल्म अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु शादी के के बंधन में बंध गई है। हाल ही में उनकी शादी कुछ तस्वीरें (Samantha Wedding Photos) सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। सामने आई तस्वीरों में सामंथा लाल रंग की साड़ी पहने दुल्हन बने बेहद खूबसूरत लग रही है।

राज निदिमोरू संग सामंथा ने रचाई शादी (Samantha Wedding)

बता दे कि सामंथा ने फिल्म निर्माता राज निदिमोरू संग शादी रचाई है। दोनों ने ईशा योगा सेंटर के लिंग भैरवी मंदिर में शादी की। लुक की बात करें तो दोनों इस दौरान काफी सिंपल लुक में नजर आए। सामंथा ने अपनी वेडिंग के लिए लाल रंग की साड़ी चुनी थी। इसके साथ उन्होंने मैचिंग गोल्ड ज्वैलरी कैरी की। बालों में गजरा, हाथों में मेहँदी और लाइट मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को काफी सिंपल रखा था। वहीं राज इस दौरान वाइट कुर्ता-पायजामा और जैकट पहने नजर आए।

सेलेब्स दे रहे सामंथा को शादी की बधाईयाँ

वहीं जैसे ही सामंथा ने राज संग अपनी शादी का ऐलान किया, उन्हें बधाईयां देने वालों का तांता लग गया। फैंस से लेकर सेलेब्स तक ने इस पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएँ दी है। एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने लिखा, ‘बधाई हो मेरी ब्यूटीफुल गर्ल, सैमी।’ वरुण धवन ने लिखा, ‘बधाई हो।’ मानुषी छिल्लर ने लिखा, ‘बधाई हो।’ इसके इसके अलावा भी श्रद्धा कपूर, कियारा अडवाणी, अर्जुन कपूर, हिना खान, मृणाल ठाकुर, रकुल प्रीत, हिमांशी खुराना, शरवरी और कृति खरबंदा सहित कंई सेलेब्स ने इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है।

काफी समय से डेट कर रहे थे सामंथा-राज

बता दे कि सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू के रिलेशनशिप के चर्चे काफी लंबे समय से चले आ रहे है। वहीं आज दोनों ने शादी करके अपने रिश्ते पर ऑफिशियली मुहर लगा दी है।

Leave a ReplyCancel reply

Mastodon Twitter instagram