The Bads Of Bollywood के खिलाफ कोर्ट पहुंचे Sameer Wankhede, शाहरुख-गौरी और नेटफ्लिक्स पर किया मानहानि का केस 

Sameer Wankhede: आर्यन खान के ड्रग्स मामले से जुड़े पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े उनकी वेब सीरीज The Bads Of Bollywood के खिलाफ कोर्ट पहुंचे है। उन्होंने शाहरुख खान, गौरी खान और नेटफ्लिक्स पर मानहानि का केस किया है।

IRS ऑफिसर और पूर्व NCB मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) एक बार फिर चर्चा में आ गए है। गौरतलब है कि वानखेड़े वही ऑफिसर है जिन्होंने साल 2021 में मुंबई के पास एक क्रूज से आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था। बता दे कि ये केस अभी भी बॉम्बे हाईकोर्ट और NDPS स्पेशल कोर्ट में पेंडिंग है। वहीं इन सब के बीच वानखेड़े ने आर्यन की डेब्यू वेब सीरीज The Bads Of Bollywood और इसके मेकर्स पर मानहानि का केस किया है।

Sameer Wankhede ने बैड्स ऑफ बॉलीवुड और मेकर्स पर किया केस

दरअसल आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में समीर वानखेड़े से मिलता  जुलता एक व्यक्ति दिखाया गया है, जो बॉलीवुड के एक शख्स को गिरफ्तार करता है। वानखेड़े की तरफ से कहा गया कि इस सीरीज को जानबूझकर उनकी छवि धूमिल करने के लिए बनाया गया है।

न्यूज़ एजेंसी ANI ने एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, “पूर्व NCB मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान और गौरी खान के स्वामित्व वाली रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का केस दायर किया है। उनका आरोप है कि इनकी वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में झूठा, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक कंटेंट है, जिसका उद्देश्य उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाना है।”

Sameer Wankhede

मांगे इतने करोड़

वानखेड़े की तरफ से कहा गया है कि इस सीरीज में जानबूझकर कंई ऐसी चीजें दिखाई गई है, जिससे उनकी इमेज खराब हो सकती है। इस सीरीज में एक किरदार ऐसा है जो पहले सत्यमेव जयते का नारा लगाता है और फिर अश्लील हरकत (मिडिल फिंगर दिखाना) करता है। उन्होंने  कहा की यह राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान है।

बता दे कि मानहानि के हर्जाने के तौर पर समीर वानखेड़े ने 2 करोड़ रूपए की मांग की है, जिसे उन्होंने टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल को दान में देने की बात कही है।

Scroll to Top