Site icon Filmy Narad

Maanayata Dutt Birtdhay: संजय दत्त ने पत्नी मान्यता के बर्थडे पर लुटाया प्यार, कहा- ‘मेरी जिंदगी में होने के लिए शुक्रिया’ 

Maanayata Dutt Birtdhay पर संजय दत्त ने लुटाया प्यार, देखें पोस्ट

Maanayata Dutt Birtdhay: संजय दत्त ने अपनी पत्नी मान्यता दत्त के बर्थडे पर एक प्यारा भरा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। इसके साथ ही एक्टर ने…

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त आज 22 जुलाई को अपना 47वां बर्थडे (Maanayata Dutt Birtdhay) मना रही है। इस खास मौके पर संजय ने कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी पत्नी को बर्थडे विश किया है। इसके साथ ही एक्टर ने अपनी वाइफ के लिए एक प्यार भरा नोट भी लिखा है और उन्हें अपना प्यार और ताकत कहा है।

Maanayata Dutt Birtdhay

दरअसल हाल ही में संजय दत्त ने अपनी पत्नी मान्यता संग कंई अनदेखी तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में उनके जुड़वाँ बच्चे शहरान और इकरा को भी उनके साथ देखा जा सकता है। वहीं इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे Maa, मेरे जीवन में होने के लिए धन्यवाद।”

संजय ने आगे लिखा, “आप मेरी ताकत, मेरा सहारा, मेरी सलाहकार और मेरी आधारशिला रही हो। भगवान आपको हमेशा खुशी और शांति प्रदान करे। मैं हमेशा आपसे प्यार करूंगा, Maa”

सेलेब्स ने भी लुटाया Maanayata Dutt Birtdhay पर प्यार

संजय दत्त के इस पोस्ट पर कंई सेलेब्रिटीज ने भी कमेंट कर मान्यता को बर्थडे विश किया है। शिल्पा शेट्टी बने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे माना, मैं आपको प्यार, खुशी और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएँ देती हूँ।” रितेश देशमुख ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे प्यारी मान्यता दत्त, आपका दिन मंगलमय हो और प्यार और खुशी से भरा हो।” चंकी पांडे ने लिखा, “हैप्पी हैप्पी बर्थडे।” वहीं संजय की बड़ी बेटी त्रिशला दत्त ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी ड्राप किए है।

संजय दत्त ने की थी 3 शादियां

गौरतलब है कि संजय दत्त ने साल 1987 में एक्ट्रेस ऋचा शर्मा से शादी की थी। हालाँकि उनकी 1996 में ब्रेन ट्यूमर से उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद संजय ने एयर होस्टेस रिया पिल्लई से शादी की। हालाँकि उनकी ये शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं चली और साल 2008 में उनका तलाक हो गया था। इसके बाद संजय ने मान्यता दत्त से शादी की थी।

Exit mobile version