Sara Ali Khan Vacation: माँ-भाई के साथ मस्ती से लेकर दोस्त की शादी तक, सारा अली खान ने दिखाई स्पेन ट्रिप की झलक 

Sara Ali Khan Vacation: इन तस्वीरों में सारा को अपनी माँ-भाई और दोस्तों के साथ देखा जा सकता है। बता दे कि वे अपनी स्पेन ट्रिप पर…

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान पिछले कुछ दिनों से अपनी माँ अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ स्पेन में छुट्टियां (Sara Ali Khan Vacation) मना रही थी। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी इस ट्रिप से कंई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस दौरान सारा के दोस्त भी उनके साथ नजर आ रहे है।

Sara Ali Khan Vacation Photos

दरअसल सारा अली खान अपनी दोस्त की शादी अटैंड करने वहां पहुंची थी। उन्होंने पहले भी दुल्हन के साथ कंई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। वहीं इस पोस्ट में भी वे अपनी अन्य सहेलियों व ब्राइड के साथ पोज देते नजर आ रही है। पहली फोटो में सारा को अपने भाई इब्राहिम के साथ पोज देते देखा जा सकता है। इस तस्वीर में दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे है। एक अन्य तस्वीर में वे अपनी माँ अमृता सिंह के साथ नजर आ रही है।

वहीं अन्य तस्वीरों में सारा को अपने अन्य दोस्तों व ब्राइड के साथ पोज देते देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ‘केदारनाथ’ फेम एक्ट्रेस ने स्पेनिश भाषा में लिखा, “La Vida es un momento. P.S. Sorry mommy if we were a spain in the neck.”

Sara Ali Khan Vacation: इब्राहिम ने साझा किया ये पोस्ट

वहीं इब्राहिम अली खान ने भी इस स्पेन ट्रिप से कंई तस्वीरें साझा की है। इन फोटोज में उन्हें अपनी माँ-बहन व दोस्तों के साथ देखा जा सकता है।

यह भी देखें: Raksha Bandhan Special: कार्तिक-कृतिका से लेकर सारा-इब्राहिम तक, ये है बॉलीवुड की 5 सबसे प्यारी भाई-बहन की जोड़ियां 

यह भी जरूर देखें: येलो लहँगा पहन दुर्गा पूजा पंडाल पहुंची Alia Bhatt, रानी मुखर्जी और अयान के साथ क्लिक की तस्वीरें 

Leave a Reply