Filmy Narad

Mira Rajput Birthday: शाहिद कपूर ने वाइफ मीरा राजपूत के बर्थडे पर लुटाया प्यार 

September 7, 2025 | by Narad

shahid-kapoor-special-wish-for-mira-rajput-birthday

Mira Rajput Birthday: शाहिद कपूर ने अपनी वाइफ मीरा राजपूत के बर्थडे पर एक प्यार भरा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। इसके साथ ही एक्टर ने…

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वे अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेटस फैंस के साथ शेयर करते रहते है। वहीं आज शाहिद की वाइफ मीरा राजपुत (Mira Rajput Birthday) का जन्मदिन है। इस खास मौके पर कंई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें शुभकामनाएँ दी है। शाहिद ने भी एक प्यार भरा पोस्ट शेयर करते हुए अपनी वाइफ को बर्थडे विश किया है।

Mira Rajput Birthday Special

दरअसल कुछ समय पहले ही शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा राजपूत की कंई प्यारी सी तस्वीरें शेयर की है। पहली फोटो में वे गार्डन में बैठे फल खाते नजर आ रही है। दूसरी और तीसरी फोटो में वे मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दे रही है। वहीं अंतिम तस्वीर मे शाहिद को अपनी वाइफ को किस करते देखा जा सकता है।

तुम्हे पाकर मैं बेहद खुशकिस्मत हूँ- शाहिद कपूर

इन प्यारी इस फोटोज को शेयर करते हुए एक्टर ने अपनी लेडी लव के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा है।  शाहिद ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे माई लव। तुम मुझे कंप्लीट करती हो। भगवान ने तुम्हे खुशियों की एक छोटी सी पोटली में छिपाकर मेरे लिए बचा लिया। मैं बेहद खुशकिस्मत हूँ कि तुम मेरे बाकी के जीवन के लिए मेरे साथ हो। खुश रहो, स्वस्थ रहो। तुम्हे जब भी मौका मिले खुद को एक्सप्रेस करो… हर तरह से जैसे तुम्हे पसंद हो। तुम्हारी चमक तुम्हार द्वारा छुई गई हर एक चीज को भर दे।”

2015 में हुई थी शादी

बता दे कि शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत से अरेंज मैरिज की थी। इसके बाद साल 2016 में ये कपल एक बेटी मिशा कपूर के पेरेंट्स बने। वहीं साल 2018 दोनों ने अपने बेटे जैन का स्वागत किया।

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon