Site icon Filmy Narad

Shefali Jariwala News: शेफाली जरीवाला की मौत की कवरेज के लिए मीडिया पर भड़के वरुण धवन, कहा- ‘कोई भी अपनी अंतिम यात्रा ऐसे नहीं चाहेगा’

Shefali Jariwala News

Shefali Jariwala News: शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार को जिस तरह से मीडिया ने कवर किया, वो लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। वहीं अब वरुण धवन ने एक पोस्ट शेयर करते हुए मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया है।

Shefali Jariwala News: मौत की कवरेज के लिए मीडिया पर भड़के वरुण

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala News) का 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिससे उनकी जान चली गई। शेफाली के यूं अचानक निधन से उनकी फैमिली और दोस्तों को बड़ा झटका लगा था। वहीं कल यानि 28 जून को उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान मीडिया भी वहाँ मौजूद थी और रोते-बिलखते परिजनों की तस्वीरें ले रही थी। वहीं अब वरुण धवन ने ऐसा करने के लिए मीडिया/पैपराजी पर अपनी भड़ास निकाली है।

Shefali Jariwala News: मीडिया पर भड़के वरुण धवन

Shefali Jariwala News: दरअसल हाल ही में वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “एक बार फिर से एक इंसान (शेफाली जरीवाला) के निधन को मीडिया द्वारा असवेंदनशील तरीके से कवर किया गया। मुझे ये बात समझ नहीं आती कि आप लोगों को किसी के मातम को कवर क्यों करना है ? सभी लोग इससे काफी असहज लग रहे थे। इससे किसी को क्या लाभ हो सकता है। मेरा मीडिया के दोस्तों से अनुरोध है कि कोई भी अपनी अंतिम यात्रा को इस तरह से कवर नहीं करवाना चाहेगा।”

यह भी देखें: Viraj Ghelani की नानी के निधन पर भावुक हुई रुपाली गांगुली, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर जताया दुख 

इन सेलेब्स ने भी किया वरुण को सपोर्ट

मीडिया की इस असवेंदनशील हरकत (Shefali Jariwala News) से वरुण के अलावा कंई अन्य एक्टर्स भी खफा है। एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने वरुण के इस पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा, ‘फाइनली किसी ने तो इस बारे में आवाज उठाई।’ मलाइका अरोड़ा ने भी इस पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा, “यह कहना बहुत जरुरी था।”

यह भी देखें: Shefali Jariwala death news: क्या एंटी एजिंग डोज की वजह हुई शेफाली की मौत, मुंबई पुलिस ने दी ये जानकारी

पारस छाबड़ा ने भी लगाई थी मीडिया को फटकार

बता दे कि बीते दिन पारस छाबड़ा भी मीडिया पर भड़कते नजर आए थे। दरअसल शेफाली के अंतिम संस्कार (Shefali Jariwala News) में शामिल हुए पारस से एक रिपोर्टर लगातार सवाल कर रही थी। छाबड़ा ने गुस्से में रिपोर्टर को जवाब देते हुए कहा था कि- इसमें कहना क्या है और आप लोगों ने कुत्ते वाली जो न्यूज़ बनाई है वो बिलकुल बेकार है।’

बता दे कि शेफाली के निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी अपने पेट डॉग के साथ हॉस्पिटल पहुंचे थे, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया। वहीं तभी रश्मि देसाई ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि ये डॉग शेफाली के लिए उनके बेटे की तरह था।’

Shefali Jariwala News: मीडिया को बिल्कुल भी शर्म नहीं- टीना दत्ता

वहीं एक्ट्रेस टीना दत्ता ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए मीडिया को खूब लताड़ लगाई है। टीना ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मीडिया को बिल्कुल भी शर्म नहीं है। दाह संस्कार के दौरान किसी का शव दिखाना, अंतिम संस्कार के वीडियो बनाना और शोक मनाने वालों पर कमेंट करना… जैसे ये कोई तमाशा चल रहा हो। ये रिपोर्टिंग नहीं है, बल्कि ये शोषण करना है। कृपया लोगों को मर्यादा के साथ शोक मनाने दीजिए। यहां तक की डेथ भी रिस्पेक्ट डिजर्व करती है।”

“किसी के मुँह पर कैमरा रखना और पूछना कि कितना दुख हो रहा है… ये अविश्वशनीय है, कृपया उन्हें शांति से शोक मनाने दीजिए।”

यह भी पढ़े: Shefali Jariwala Funeral: शहनाज, आरती,पारस और माहिरा सहित शेफाली को अंतिम विदाई देने पहुँचे बिग बॉस 13 के ये कंटेस्टेंट 

यह भी देखें: Shefali Jariwala Death: ‘बेटी थी वो मेरी…’, शेफाली जरीवाला के निधन से टूटे हिंदुस्तानी भाऊ, कहा-‘अब फोन नहीं बजेगा’

Exit mobile version