‘Shilpa Shirodkar की गोली मारकर हत्या’, एक्ट्रेस ने सुनाया अपनी मौत की अफवाह का किस्सा
July 21, 2025 | by Narad

Shilpa Shirodkar ने बताया कि एक बार उनकी मौत की झूठी अफवाह उड़ाई गई थी, जिसके बाद उनके पेरेंट्स काफी घबरा गए थे। उन्होंने 25 बार मुझे…
शिल्पा शिरोड़कर (Shilpa Shirodkar) एक समय पर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थी। हालाँकि शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और अपने पति-बच्चे के साथ विदेश में बस गई। वहीं अब सालों बाद शिल्पा फिल्मों में वापसी कर रही है और इसी बीच उन्होंने अपनी साल 1995 में आई फिल्म रघुवीर से जुड़ा एक किस्सा बताया है।
जब उड़ी थी Shilpa Shirodkar की मौत की अफवाह
Contents
दरअसल 1995 में शिल्पा शिरोड़कर अपनी मूवी ‘रघुवीर’ की शूटिंग कर रही थी। इस फिल्म में सुनील शेट्टी, सुरेश ओबरॉय, सुधा चंद्रन, मोहनीश बहल, अरुणा ईरानी, गुलशन ग्रोवर और प्रेम चोपड़ा सहित कंई सितारे नजर आए थे। इस फिल्म के दौरान शिल्पा की मौत की अफवाह तेजी से फैल गई, जिससे उनके परिवार में मातम पसर गया था।
दरअसल हाल ही में शिल्पा शिरोड़कर ने पिंकविला से बातचीत में अपनी मौत की झूठी अफवाह के बारे में बात की। शिरोड़कर ने कहा, “मैं कुल्लू मनाली में थी। मेरे पिताजी होटल में फोन करने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि उस समय हमारे पास मोबाइल फोन नहीं हुआ करते थे। मैं वहां सुनील शेट्टी के साथ शूटिंग कर रही थी। वहाँ शूटिंग देख रहे सभी लोग यही सोच रहे थे कि ये शिल्पा है या कोई और क्योंकि उन्हें खबर पता थी।”
Shilpa Shirodkar की मौत की खबर सुन टूट गए थे पेरेंट्स
शिल्पा ने आगे कहा, “मैं जब कमरे में गई तो 20-25 मिस्ड कॉल पड़े थे। मेरे माता-पिता चिंतित थे, क्योंकि अखबार में हेडलाइन छपी थी कि शिल्पा शिरोड़कर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।”
फिल्म प्रमोशन का हिस्सा थी झूठी मौत की अफवाह
Shilpa Shirodkar ने इंटरव्यू में आगे बताया कि बाद में मेकर्स ने उन्हें बताया कि ये फिल्म प्रमोशन का एक तरीका था। शिल्पा ने कहा- “जब उन्होंने मुझे बताया तो मैंने कहा ठीक है लेकिन ये कुछ ज्यादा ही हो गया। उस समय कोई पीआर या कुछ भी नहीं था। मैं आखिरी व्यक्ति थी, जिसे पता चला था कि ऐसा कुछ होने वाला है। उस समय कोई परमिशन नहीं लेता था, फिल्म अच्छी चली, इसलिए मैं भी ज्यादा नाराज नहीं हुई।”
इस फिल्म में नजर आएंगी Shilpa Shirodkar
वहीं बात करें शिल्पा शिरोड़कर के वर्कफ्रंट कि तो वे जल्द ही तेलगु सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ‘जटाधारा’ में नजर आने वाली है। इस फिल्म में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम भूमिका में नजर आएँगे। यह फिल्म जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित और वेंकेट कल्याण द्वारा निर्देशित है।
RELATED POSTS
View all