Filmy Narad

The Heartbeat of Hindi Entertainment

Filmy Narad

The Heartbeat of Hindi Entertainment

TV and Shows

Shraddha Arya Twins: श्रद्धा आर्या ने फर्स्ट बर्थडे पर रिवील किए अपने जुड़वाँ बच्चों के चेहरे

Shraddha Arya Twins: एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने जुड़वाँ बच्चों का फेस रिवील कर दिया है। दरअसल उनके बच्चों के पहले बर्थडे पर…

कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या पिछले साल माँ बनी थी। एक्ट्रेस ने अपने पति राहुल नागल के साथ मिलकर अपने जुड़वाँ बच्चों (Shraddha Arya Twins) का स्वागत किया था। वहीं अब उनके बच्चे 1 साल के हो गए है। एक्ट्रेस ने इस खास मौके पर अपने बच्चों का फेस रिवील कर दिया है।

Shraddha Arya Twins Photos

दरअसल हाल ही में श्रद्धा आर्या ने अपने जुड़वाँ बच्चों के साथ कंई क्यूट सी तस्वीरें शेयर की है। ये तस्वीरें उनके फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान की है।

पहली तस्वीर में एक्ट्रेस और उनके पति अपने दोनों बच्चों के साथ पोज देते नजर आ रहे है। एक तस्वीर में श्रद्धा अपनी नन्ही परी के साथ नजर आ रही है। एक अन्य तस्वीर में उन्हें अपने पति के साथ क्यूट पोज देते देखा जा सकता है। वहीं अन्य तस्वीरों में केक और ढेर सारे गुब्बारों की सजावट देखी जा सकती है। वहीं इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘सिया और शौर्य, हमारे छोटे से बवंडर ऑफिशियली 1 साल के हो गए है।’

सेलेब्स और फैंस ने लुटाया प्यार

श्रद्धा के इस पोस्ट पर ढेरों फैंस और एक्टर्स ने कमेंट कर उनके नन्हे बच्चों पर प्यार बरसाया है। एक्ट्रेस अंजुम फकीह ने लिखा, ‘माशाल्लाह, माशाल्लाह।’ विनी अरोड़ा धूपर ने लिखा, नजर न लगे।’ अभिषेक कपूर ने लिखा, ‘ब्यूटीफुल, भगवान इस फैमिली पर आशीर्वाद बनाए रखे।’ वहीं एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये दोनों बिल्कुल आप पर गए है।’ एक ने लिखा, ‘ये कितने क्यूट है, खुशियों की पोटली।’

श्रद्धा आर्या ने बच्चों के पहले बर्थडे पर लिखा खास नोट

बता दे कि श्रद्धा और राहुल के ट्विन्स का बर्थडे 29 नवंबर को था। वहीं अपने बच्चों के पहले जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने कंई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंनेलिखा, “एक साल पहले, एक शांत अस्पताल के कमरे में मैंने पहली बार अपनी पूरी दुनिया को संभाला था। जीवन एक पल में बदल गया और मैं भी। तुम्हारी माँ बनने का एक साल मुझे मुबारक हो और तुम दोनों को हैप्पी बर्थडे।”

Leave a ReplyCancel reply

Mastodon Twitter instagram