Dhadak 2 Trailer: प्यार के लिए दुनिया से लड़ते दिखे सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी
July 11, 2025 | by Narad

Dhadak 2 Trailer: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस मूवी में इन दोनों कलाकारों ने एक ऐसे प्रेमी जोड़े का किरदार…
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की बहुप्रतीक्षित मूवी धड़क 2 का ट्रेलर (Dhadak 2 Trailer) रिलीज हो गया है। बता दे कि ये फिल्म साल 2018 में आई करण जौहर क फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल है। धड़क के जरिए जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। वहीं अब 6 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है, जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड है।
Dhadak 2 Trailer हुआ रिलीज
Contents
दरअसल कुछ समय पहले ही मेकर्स ने धड़क 2 का ट्रेलर जारी किया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक गरीब और नीची जाती के लड़के नीलेश को एक ऊँची जाती की लड़की विधि से प्यार हो जाता है। वहीं जैसे ही विधि के घरवालों को उनक रिश्ते के बारे में पता चलता है तो वे नीलेश की लाइफ में मुश्किलें पैदा करना शुरू कर देते है। नीलेश को हर जगह नीचे दिखाया जाता है, बेइज्जत किया जाता है और उन पर कीचड़ फैंका जाता है।
इतनी मुश्किलों के बाद नीलेश विधि से दूर होने एक फैंसला करता है। हालाँकि विधि उसे छोड़ने से इंकार कर देती है। वहीं इसके बाद दोनों को अपने प्यार के लिए दुनिया और समाज से लड़ते देखा जा सकता है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या नीलेश और विधि इस जाती-पाती के बंधन और गरीबी अमीरी की दीवार को तोड़कर एक साथ रह पाते है या नहीं। Dhadak 2 Trailer ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें।
सेलेब्स और फैंस ने लुटाया धड़क 2 पर प्यार
धड़क 2 के ट्रेलर पर फैंस एक साथ-साथ सेलेब्स भी खूब प्यार लुटा रहे है। भूमि पेडनेकर ने लिखा ‘सुपर्ब।’ अभय वर्मा ने लिखा, ‘ये काफी शानदार है भाई।’ आयुष्मान खुरान ने भी कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी ड्राप किया है। इसके अलावा फैंस भी सिद्धांत और तृप्ति की इस फिल्म के ट्रेलर खूब प्यार बरसा रहे है।
यह भी जरूर पढ़े: Shraddha Kapoor Boyfriend: श्रद्धा कपूर के लेटेस्ट डांस वीडियो में फैंस को नजर आए राहुल मोदी, कहा- ‘पीछे आपके बॉयफ्रेंड…’
कब रिलीज होगी धड़क 2
Dhadak 2 Trailer: बता दे कि धड़क 2 का निर्देशन सजिया इकबाल ने किया है। वहीं इस फिल्म को करण जौहर, उमेश कुमार बंसल, आदर पूनावाला, अपूर्व मेहता, मीनू अरोड़ा, सोमेन मिश्रा और प्रगति देशमुख ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी जरूर पढ़े: Sonakshi Sinha ने शेयर किया पति जहीर इकबाल के साथ अपनी चैट का स्क्रीनशॉट, कहा- ‘इसीलिए सबको लगता कि मैं प्रेग्नेंट हूँ’
धड़क का सीक्वल है ये फिल्म धड़क 2
बता दे कि धड़क 2 फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल है। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी के अलावा दीक्षा जोशी, सौरभ सचदेवा, मंजीरी पुपला, विपिन शर्मा, दिशांक अरोड़ा, हरीश खन्ना और प्रियांक तिवारी भी अहम भूमिका में नजर आएँगे।
जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर ने किया था धड़क फिल्म से डेब्यू
बता दे कि धड़क (Dhadak) मूवी साल 2018 में रिलीज हुई थी। करण जौहर की इस फिल्म से जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। दर्शकों को इन दोनों न्यूकमर्स की ये मूवी खूब पसंद आई थी। इसके साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 41 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 113 करोड़ की कमाई की थी।
यह भी जरूर पढ़े: Mannara Chopra: पिता की मौत के 24 दिन बाद काम पर लौटी मन्नारा चोपड़ा, कहा-‘मुश्किल समय में मेरा साथ…’
यह भी जरूर देखें: Kaalidhar Laapata: ‘आपने अपनी शर्तों पर जो प्यार…’, अमिताभ बच्चन ने बांधे बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफों के पुल
RELATED POSTS
View all