Sidharth-Janhvi: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर अपनी फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान जान्हवी लाल साड़ी पहने मराठी लुक में नजर आई।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर (Sidharth-Janhvi) इन दिनों जमकर अपनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ के प्रमोशन में जुटे है। वहीं अपनी मूवी की रिलीज से एक दिन पहले दोनों लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान की उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है।
Sidharth-Janhvi ने किए लालबागचा राजा के दर्शन
Contents
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सीड-जान्हवी लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुँचते है। वहीं पंडाल में इतनी भारी भीड़ के बीच जान्हवी थोड़ी अनकम्फर्टेबल नजर नजर आती है। तभी सिद्धार्थ एक अच्छे को-स्टार और दोस्त की तरह उन्हें भीड़ से प्रोटेक्ट करते दिखे।
रेड साड़ी में खूबसूरत दिखी जान्हवी
जान्हवी कपूर ने खुद भी इस दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में अभिनेत्री को गणपति पंडाल जाकर गणेश जी के आगे नतमस्तक होते देखा जा सकता है। वहीं इसके अलावा एक्ट्रेस ने मनीष मल्होत्रा के घर जाकर भी बप्पा का आशीर्वाद लिया।
लुक की बात करें तो जान्हवी इस दौरान महाराष्ट्रियन लुक में नजर आई। एक्ट्रेस ने रेड कलर की सिल्क की साड़ी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने नाक में नथ इयरिंग्स और बालों की चोटी बनाई थी। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘गणपति बप्पा मोरेया।’
कल रिलीज होगी परम-सुंदरी
बता दे कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘परम सुंदरी’ कल यानि 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है और मैडॉक के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हुआ है। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इसके अलावा इस मूवी के दो गाने ‘परदेशिया, और ‘डेंजर’ भी रिलीज हो चुके है।
