Filmy Narad

Kiara Advani Baby: सिद्धार्थ-कियारा के घर आई नन्ही परी

July 23, 2025 | by Narad

sidharth-kiara-advani-blessed-with-a-baby-girl-see

Kiara Advani Baby: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी एक बेटी के पेरेंट्स बन चुके है। वहीं खुशी के इस मौके पर करण जौहर, करीना कपूर और अन्नया पांडे सहित कंई सेलेब्स ने उन्हें बधाईयां दी है।

बॉलीवुड के क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) के घर किलकारी गूंज उठी है। जी हाँ, ये कपल अब एक बेबी गर्ल के पेरेंट्स बन चुके है। दरअसल कियारा ने कल एक बेटी को जन्म दिया है। वहीं नन्ही परी के आगमन से आडवाणी और मल्होत्रा दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है। इसके अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी इनके लिए बेहद खुश है और उन्हें खूब बधाईयाँ दे रहे है।

Kiara Advani Baby: पेरेंट्स बनें Kiara Advani, सिद्धार्थ मल्होत्रा

दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा और Kiara Advani ने हाल ही में एक जॉइंट पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बेबी गर्ल के जन्म की खुशखबरी दी है। उन्होंने इंस्टा पर जो पोस्ट शेयर किया है उसमें लिखा है- “हमारा दिल खुशी से भर गया है और हमारी दुनिया अब पूरी तरह से बदल गई है। हम एक बेबी गर्ल के पेरेंट्स बन चुके है।”

सेलेब्रिटीज दे रहे सीड-कियारा अडवाणी को बधाईयां

सीड-कियारा के इस पोस्ट पर ढेरों सेलेब्रिटीज ने कमेंट कर उन्हें बधाईयां दी है और इसके अलावा उनकी नन्ही परी पर भी प्यार बरसाया है। परिणीति चोपड़ा ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बधाई हो दोस्तों।’ अन्नया पांडे ने लिखा, बेस्ट…बधाई हो।’ कृति सेनन ने लिखा, ‘आप दोनों को बधाई और लिटिल वन को ढेर सारा प्यार।’ सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, OMG, मैं आप दोनों के लिए बेहद खुश हूँ, बधाई हो।’

सामंथा रुथ प्रभु ने लिखा, ‘ढेर सारी शुभकामनाएँ।’ काजल अग्रवाल ने लिखा, ‘आप दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ और तीनों को ढेर सार प्यार।’ सुनील ग्रोवर ने लिखा, ‘बेस्ट, बधाई हो मम्मी-डैडी को।’ इसके अलावा भी संजय कपूर और भूमि पेडनेकर सहित कंई सेलेब्रटीज ने कमेंट कर उन्हें बधाईयां दी है।

आप बेस्ट पेरेंट्स बनोगे- करण जौहर

वहीं करण जौहर ने अपनी इंस्टा स्टोरी  पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आप दोनों को बधाई और ढेर सारा प्यार। यह एक खूबसूरत एहसास होता है और मुझे पता है कि आप दोनों अपनी बेटी के लिए बेस्ट पेरेंट्स बनेंगे।”

Kiara Advani Baby शादी के 2 साल बाद पेरेंट्स बने सीड-कियारा

करीना कपूर और रकुल प्रीत ने भी शेयर किया पोस्ट

वहीं करीना कपूर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “इस प्यारे से कपल को बधाई हो। भगवान आपकी नन्ही परी पर आशीर्वाद बनाए रखे।’ इसके अलावा रकुल ने भी एक पोस्ट साझा करते हुए सीड-कियारा को बधाईयां दी है। रकुल ने लिखा, “आपकी बेबी गर्ल के जन्म पर आपको दिल से बधाई हो, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी। इस नए सफर के लिए मैं आपको अंतहीन प्यार, हँसी और कड्ल्स भेज रही हूँ।”

Kiara Advani Baby शादी के 2 साल बाद पेरेंट्स बने सीड-कियारा

फरवरी में की थी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट

गौरतलब है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और Kiara Advani ने इसी साल की शुरूवात ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। दरअसल इस कपल ने 28 फरवरी को एक फोटो शेयर की थी, जिसमें ये दोनों हाथों में एक छोटे बच्चे के मौजे थामे नजर आ रहे थे। इस फोटो को शेयर करते हुए इन्होने लिखा था, ” हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार, जल्द आ रहा है।”

कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली मुलाकात और शादी

बता दे कि सीड-कियारा की पहली मुलाकात कियारा की फिल्म ‘लस्ट स्टोरी’ की रैप-अप पार्टी में हुई थी। वहीं इनकी प्रेम कहानी साल 2019 में फिल्म ‘शेरशाह’ के सेट पर शुरू हुई थी। दरअसल इस फिल्म में सिद्धार्थ ने कैप्टेन विक्रम बत्रा का रोल निभाया था, वहीं कियारा उनकी प्रेमिका डिंपल के किरदार में नजर आई थी। स्क्रीन पर रोमांस करते-करते दोनों को रियल लाइफ में भी प्यार हो गया था।

Kiara Advani Baby

वहीं इसके बाद 2022 में सिद्धार्थ ने कियारा को रोम में अपनी फिल्म ‘शेरशाह’ के एक डायलॉग के साथ प्रपोज किया था। इस कपल ने शादी तक अपनी रिलेशनशिप की भनक किसी को नहीं लगने दी। वहीं फरवरी 2023 में दोनों अपनी फैमिली और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। वहीं अब शादी के दो साल बाद इस कपल ने अपने पहले बच्चे यानि एक बेटी का स्वागत किया है।

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon