Zubeen Garg Death: मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है। बता दे कि उनकी मौत स्कूबा डाइविंग करते हुए हुई।
बॉलीवुड फिल्मों ‘गैंगस्टर’ और ‘कृष 3’में ‘या अली’ और ‘दिल तू ही बता’ जैसे मशहूर गाने देने वाल सिंगर जुबिन गर्ग का निधन हो गया है। बता दे कि जुबिन की जान सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते हुए गई। वे केवल 52 साल के थे और ऐसे में उनके असामयिक निधन (Zubeen Garg Death) से उनकी फैमिली, फैंस और शुभचिंतकों को बड़ा झटका लगा है।
नहीं रहे सिंगर Zubeen Garg
Contents
दरअसल जुबिंग गर्ग इन दिनों सिंगापुर में नार्थ ईस्ट फेस्टिवल अटैंड करने पहुंचे थे, जो 19 से 21 सितंबर तक होने वाला था। वहीं आज स्कूबा डाइविंग के समय जुबिन के साथ एक हादसा हुआ। सिंगापुर पुलिस ने तुरंत उन्हें समुंद्र से रेस्क्यू किया और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हालाँकि हॉस्पिटल में पूरी मेडिकल केयर के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।
बॉलीवुड में शोक की लहर
जुबिन गर्ग के यूँ अचानक निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सिंगर विशाल मिश्रा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘जुबिन दा, बाकि सभी की तरह मुझे भी आपकी आवाज बेहद पसंद आई और मैं उससे बहुत जुड़ गया। आप हमको छोड़कर बहुत जल्दी चले गए। ॐ शांति, सीता राम।’
मेरा दिल टूट गया है- विशाल ददलानी
वहीं सिंगर विशाल ददलानी ने लिखा, ‘मैं इस पर विश्वाश नहीं कर पा रहा हूँ, मेरा दिमाग अभी भी सदमे में है और मेरा दिल टूट गया है। जुबीन गर्ग एक ऐसा खालीपन छोड़ गए है, जिसे शायद कोई नहीं बाहर पाएगा।’ इसके साथ ही विशाल ने उनकी फैमिली और फैंस को सांत्वना भी दी है।
जुबिन नौटियाल ने भी दी श्रद्धांजलि
सिंगर जुबिन नौटियाल ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए जुबिन गर्ग के निधन पर दुख जताया है। नौटियाल न लिखा, ‘जुबिन गर्ग- (18.11.1972- 19.9.2025) आपका संगीत हमेशा हमारे दिलों में गूंजता रहेगा। एक सच्चा टैलेंट बहुत जल्द चला गया। रेस्ट इन पीस। इनके परिवार को सांत्वना। शिव शिव शिव।”
वहीं इसके अलावा भी आदिल हुसैन, बादशाह, प्रीतम और अरमान मलिक सहित कंई सेलेब्रिटीज ने पोस्ट शेयर कर जुबिन गर्ग के निधन पर दुख जताया है।