Site icon Filmy Narad

Smriti Irani: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के सेट से सामने आया स्मृति ईरानी का फर्स्ट लुक 

Smriti Irani का 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के सेट से सामने आया लुक 

Smriti Irani एक बार फिर से तुलसी का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। हाल ही में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के सेट से उनका फर्स्ट लुक सामने आया है।

एकता कपूर का क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) शो भारतीय टेलविजन के इतिहास के सबसे लोकप्रिय सीरियल में से एक रहा है। साल 2000 में शुरू हुआ इस शो ने सालों तक टीवी पर राज किया। इतना ही नहीं, एक समय ऐसा था कि लोग इस शो को देखने के लिए अपना काम छोड़कर बैठ जाते थे। इस शो ने Smriti Irani को घर-घर में तुलसी के रूप में एक खास पहचान दिलाई थी। वहीं पिछले काफी दिनों से इस सीरियल के दूसरे सीजन को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

तुलसी के किरदार में फिर दिखेगी Smriti Irani

बता दे कि पिछले काफी दिनों से ऐसी चर्चा है कि Smriti Irani के ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन आ रहा है। वहीं अब ये खबर सच होते नजर आ रही है। दरअसल इस शो में लीड रोल यानि मिहीर वीरानी का किरदार निभाने वाले एक्टर अमर उपाध्याय को हाल ही में KSBKBT के सेट पर देखा गया। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान सालों बाद इस शो में वापिस लौटने पर खुशी जताई है।

वहीं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ से समृति ईरानी का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में उन्हें एक बार फिर तुलसी के गेटअप में देखा जा सकता है। बता दे कि वैसे तो मेकर्स या स्मृति ने अभी तक इस शो के सेट से कोई तस्वीर वगैरह नहीं शेयर की है लेकिन उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है

क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो ने मेरे जीवन को आकर दिया

वहीं स्मृति ईरानी ने कंई मीडिया चैनल्स के साथ बातचीत में एक बार फिर तुसली का किरदार निभाने को लेकर उत्सुकता जाहिर की है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने बताया कि ये  शो अब कि बार कैसा होगा।

दरअसल स्मृति ने एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत में कहा, “कुछ सफर एक फुल सर्कल में आते है, पुरानी यादों के साथ नहीं बल्कि किसी मकसद के साथ आते है। क्योंकि सास भी कभी बहू थी में वापसी करना एक किरदार में जाना नहीं बल्कि एक ऐसी कहानी की तरफ वापिस जाना है जिसने भारतीय टेलीविजन को फिर से परिभाषित किया है और मेरी जिंदगी को आकर दिया है।”

मैं इस शो की विरासत का सम्मान करना चाहती हूँ- Smriti Irani

Smriti Irani ने आगे कहा कि, “इस शो ने मुझे कमर्शियल सक्सेस से कहीं ज्यादा दिया है, इसने मुझे लाखों घरों से जुड़ने का मौका दिया है। पिछले 25 सालों में मैंने दो प्लेटफॉर्म मीडिया और पब्लिक पर काम किया है, जिनके लिए एक अलग ही डेडिकेशन की जरुरत होती है। आज मैं एक ऐसी जगह पर खड़ी हूँ, जहां अनुभव इमोशन से मिलता है और क्रिएटविटी दृढ विश्वाश में जाकर मिलती है। मैं एक एक्ट्रेस के तौर पर नहीं बल्कि एक ऐसे इंसान के रूप में वापिस जा रही हूँ, जो स्टोरीटेलिंग में विश्वाश रखती है। इस अगले चैप्टर में योगदान  देकर मैं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की विरासत का सम्मान करना चाहती हूँ।”

Smriti Irani ने शो के 25 साल पुरे होने पर शेयर किया था ये पोस्ट

बता दे कि कुछ दिनों पहले ही ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो ने अपने 25 साल पुरे किए है। वहीं इस खास मौके ने एक Smriti Irani ने थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए पुरानी यादों को ताजा किया था। स्मृति ने इस शो के अपने को-स्टार्स के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “25 साल पहले एक कहानी भारतीय घरों में दाखिल हुई और चुपके से अनगिनत लोगों के जीवन का हिस्सा बन गई। क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक शो ही नहीं था बल्कि ये यह भावना, स्मृति और अनुष्ठान था।”

“एक ऐसा समय था था जब परिवार सब कुछ छोड़कर एक साथ बैठ जाते थे… रोते थे, हँसते थे और उम्मीद करते थे। हर उस एक दर्शक को शुक्रिया, जिसने तुलसी को अपने परिवार का हिस्सा बनाया। यह सफर मेरा नहीं था बल्कि हमारा था और हमेशा रहेगा।”

Exit mobile version