Sonakshi Sinha ने शेयर किया पति जहीर इकबाल के साथ अपनी चैट का स्क्रीनशॉट, कहा- ‘इसीलिए सबको लगता कि मैं प्रेग्नेंट हूँ’

Sonakshi Sinha ने हाल ही में अपने पति जहीर इकबाल के साथ हुई अपनी चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने बताया कि यही कारण है कि सबको लगता है कि मैं प्रेग्नेंट हूँ।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने पिछले साल एक्टर जहीर इकबाल से शादी रचाई थी। वहीं कुछ दिनों पहले ही इस कपल ने अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है। बता दे कि जब से सोनाक्षी की शादी हुई है, तभी से लोग कयास लगा रहे है कि वे प्रेग्नेंट है। उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। वहीं हाल ही में सोनाक्षी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

Sonakshi Sinha ने दिखाई पति जहीर के साथ हुई चैट

दरअसल कुछ समय पहले ही सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उनके पति जहीर इकबाल के साथ हुई उनकी चैट का स्क्रीनशॉट है। सोनाक्षी और जहीर के बीच ये चैट रात के 12 बजे हुई है, जो कुछ इस प्रकार है-

  • जहीर, सोनाक्षी से- ‘क्या तुम्हे भूख लगी है।’
  • सोनाक्षी- ‘बिल्कुल भी नहीं, मुझे खिलाना बंद करो।’
  • जहीर- ‘मुझे लगा छुट्टियां शुरू हो गई है।’
  • सोनाक्षी- ‘मैंने अभी तुम्हारे सामने ही डिनर किया है, इसे बंद करो।’
  • जहीर- ‘आई लव यू’
  • सोनाक्षी- ‘आई लव यू मोर’

Sonakshi Sinha ने शेयर किया पति जहीर इकबाल के साथ अपनी चैट एक स्क्रीनशॉट

इसी लिए लोगों को लगता है मैं प्रेग्नेंट हूँ- Sonakshi Sinha

वहीं इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि जहीर उन्हें ज्यादा खाना खिलाते है, इसलिए सभी को लगता है कि वे प्रेग्नेंट है। सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा ‘इसी वजह से सभी को लगता है कि मैं प्रेग्नेंट हूँ। इसे बंद करो, जहीर।’

फैंस को खूब पसंद आते है सोनाक्षी के पोस्ट

बता दे कि Sonakshi Sinha और जहीर इकबाल बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक है। ये दोनों अक्सर साथ में मस्ती करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते है। फैंस इन दोनों के पोस्ट पर खूब प्यार बरसाते है।

इस फिल्म में नजर आएंगी Sonakshi Sinha

बात करें प्रोफेशनल लाइफ कि तो सोनाक्षी सिन्हा पिछली बार हॉरर-कॉमेडी फिल्म ककुड़ा (Kakuda) में नजर आई थी। वहीं इससे पहले उन्हें संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में भी देखा गया था। वहीं अब सोनाक्षी फिल्म ‘निकिता रॉय (Nikita Roy) में नजर आएंगी।

निकिता रॉय का निर्देशन सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा ने किया है। इस फिल्म में सोनाक्षी के अलावा परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहेल नायर सहित कंई सितारे नजर आएँगे। यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top