सोनम कपूर ने पति आंनद आहूजा के बर्थडे पर शेयर किया प्यार भरा पोस्ट, अनिल कपूर ने भी दामाद को खास अंदाज में दी बधाई
July 30, 2025 | by Narad

Anand Ahuja Birthday: सोनम कपूर ने अपने पति आनंद आहूजा के बर्थडे पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। वहीं अनिल कपूर ने भी अपने दामाद…
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के पति और बिजनेसमैन आनंद आहूजा आज अपना 42वां बर्थडे (Anand Ahuja Birthday) मना रहे है। ऐसे में आंनद की फैमिली ने उनका बर्थडे खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दरअसल हाल ही में सोनम कपूर ने एक प्यार भरा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। वहीं अनिल कपूर ने भी अपने दामाद के जन्मदिन पर उनपर खूब प्यार लुटाया है।
सोनम ने Anand Ahuja Birthday पर यूं किया विश
Contents
दरअसल कुछ समय पहले ही सोनम ने अपने पति आनंद आहूजा संग कंई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। इस दौरान उनके बेटे वायु को भी उनके साथ देखा जा सकता है। इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने अपने पति के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है।
हर जन्म में मुझे ही ढूँढना- सोनम कपूर
सोनम ने लिखा, “मेरे जुलाई लिओ। आपका नाम आंनद दुनिया का सबसे खूबसूरत नाम है। क्योंकि इस नाम का मतलब होता है खुशी और परमानंद, जो आप हर दिन मेरे जीवन में लेकर आते हो। आप बहुत ही विचारशील, दयालु और प्यारे इंसान हो, जिसे मैं जानती हूँ।”
“वैसे तो हम दोनों परफेक्ट नहीं है लेकिन भगवान ने हमे एक-दूसरे के लिए बिलकुल परफेक्ट बनाया है। आपको ढेर सारा प्यार, हैप्पी बर्थडे बेबी। हर जन्म में मुझे ही ढूँढना, क्योंकि मैं हमेशा आपको ही ढूंढ रही होंगी।”
अनिल कपूर ने दामाद आंनद को बताया अपने परिवार की जान
वहीं अनिल कपूर ने भी एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए अपने दामाद को बर्थडे विश किया है। अनिल ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे, आनंद। सबसे कूल स्नीकरहेड से लेकर सबसे सक्रीय पिता तक- आप सबकुछ बड़ी ही आसानी से संभाल लेते हो। आप केवल सोनम के जीवनसाथी ही नहीं बल्कि हमारे परिवार की जान हो।”
“आप जो प्यार, शांति और आनंदमय एनर्जी लेकर आते हो, वो हमे बेहद पसंद है। यहां से ढेर सर हग, डैड ड्राइव्स, वायु के साथ आपकी वॉक और एडवेंचर जो आप करते हो, आपके बिजनेस की जीत और परिवार के साथ ब्रंच है। हम आपसे प्यार करते है और हम भाग्यशाली है कि हम आपको अपना कह पाते है।”
यह भी देखें: Taj Mahal: कार्तिक आर्यन ने आगरा में किया ताजमहल का दीदार, कहा- ‘ताज बन गया, मुमताज ढूंढ रहा हूँ’
RELATED POSTS
View all