Sridevi की 62वीं बर्थ एनिवर्सरी पर पति बोनी कपूर ने शेयर किया पुराना किस्सा, खुशी कपूर ने भी यूं किया माँ को याद
August 13, 2025 | by Narad

Sridevi: दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की 62वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उनके पति बोनी कपूर और उनकी बेटियों जान्हवी और खुशी ने उन्हें याद किया है। इन्होने कुछ…
90 के दशक में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रही श्रीदेवी (Sridevi) की आज बर्थ एनिवर्सरी है। श्रीदेवी अगर आज जिंदा होती तो वे अपना 62वां जन्मदिन मना रही होती। खैर, आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर उनके फैंस, दोस्त और फैमिली मेंबर्स उन्हें खूब याद कर रहे है। बोनी कपूर से लेकर जान्हवी और खुशी तक ने उन्हें याद करते हुए पोस्ट साझा किया है।
Sridevi की बर्थ एनिवर्सरी पर बोनी का पोस्ट
Contents
दरअसल श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके पति और फिल्ममेकर बोनी कपूर ने दो पोस्ट शेयर की है। पहली तस्वीर श्रीदेवी की फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ के दौरान की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बोनी ने लिखा, “हाँ, आज तुम 62 साल की नहीं हुई हो बल्कि तुम 26 साल की हो। हैप्पी बर्थडे, हम अभी भी तुम्हारे सभी जन्मदिन की खुशियों को याद कर रहे है।”
शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें
वहीं अगली फोटो श्रीदेवी की 27वीं बर्थडे पार्टी के दौरान की है। इस फोटो में एक्ट्रेस ऊँगली दिखाकर बोनी को डांटते हुए नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए फिल्ममेकर ने अपन दिवंगत पत्नी के बर्थडे पार्टी का एक किस्सा सुनाया है।
बोनी ने लिखा, “1990 में चेन्नई में इनकी बर्थडे पार्टी थी। मैंने इन्हे 26वें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी, जबकि ये उनका 27 जन्मदिन था। मैंने ऐसा इसलिए किया ताकि ये ऐसा महसूस करे कि ये जवान हो गई है। यह एक तारीफ थी कि हर दिन गुजरते वक्त के साथ ये और भी जवान होती जा रही है। लेकिन इन्हे ऐसा लगा कि मन इन्हे चिढ़ा रहा था।”
जान्हवी और खुशी को भी आई माँ की याद
वहीं श्रीदेवी की बेटियों और एक्ट्रेसस जान्हवी व खुशी कपूर ने भी उन्हें याद किया है। जान्हवी ने अपने पिता द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट को रीशेयर किया है। वहीं खुशी ने एक फोटो कोलाज शेयर किया है, जिसमें उनकी माँ संग कंई प्यारी सी तस्वीरें देखी जा सकती है।
RELATED POSTS
View all