SSKTK Trailer: ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

SSKTK Trailer: वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस दौरान वरुण बाहुबली बनकर…

करण जौहर की अपकमिंग मूवी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ पिछले काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। कुछ दिनों पहले ही इस मूवी का टीजर जारी किया गया था, जिसमें वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सर्राफ और सान्या मल्होत्रा सहित इस फिल्म की स्टारकास्ट की पहली झलक सामने आई थी। वहीं अब इस मूवी का ट्रेलर (SSKTK Trailer) भी जारी कर दिया गया है।

SSKTK Trailer हुआ रिलीज

ट्रेलर की शुरूवात वरुण धवन से होती है, जो बाहुबली बने नजर आ रहे है। दरअसल उनकी गर्लफ्रेंड अन्नया (सान्या मल्होत्रा) को बाहुबली मूवी बेहद पसंद है। इसलिए वे इस गेटअप में उन्हें प्रपोज करते है लेकिन इसके बाद भी अनन्या उन्हें शादी के लिए मना कर देती है। तभी तुलसी कुमारी (जान्हवी कपूर) की एंट्री होती है, जिनके बॉयफ्रेंड विक्रम (रोहित सर्राफ) ने भी उन्हें धोखा दिया है। इसके बाद इन सभी की प्रेम कहानी जैसे-तैसे आगे बढ़ती है, जिसमें कंई टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिलते है।

ट्रेलर में मनीष पॉल की झलक भी देखी जा सकती है, जो एक वेडिंग प्लानर का किरदार निभा रहे है। वहीं अभिनव शर्मा ने वरुण के दोस्त बंटू का किरदार निभाया है। कुल मिलाकर कहा जाए तो सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ट्रेलर फुल कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर है, जिसे देखकर कोई भी हँसते हुए लोटपोट हो सकता है।

SSKTK रिलीज डेट

जानकारी के लिए बता दे कि सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। वहीं करण जौहर, हीरु यश जौहर, आदर पूनावाला और शशांक खेतान ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म इसी साल दशहरे के मौके पर यानि 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Scroll to Top