Aryan Khan का शो ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ नेटफ्लिक्स इंडिया पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं अब आर्यन की बहन सुहाना ने एक पोस्ट शेयर करते हुए उनकी तारीफ की है।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों अपने डेब्यू शो बैड्स ऑफ बॉलीवुड(Ba***ds Of Bollywood) को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस वेब सीरीज के जरिए इन्होने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। बता दे कि ये शो दो दिन पहले ही रिलीज हुआ है। वहीं इतने कम समय में ये नेटफ्लिक्स इंडिया पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। फैंस से लेकर कंई सेलेब्रिटीज तक ने आर्यन की इस शो की तारीफ की है। वहीं अब सुहाना ने अपने भाई की हौसला अफजाई करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।
Aryan Khan के लिए बहन सुहाना का पोस्ट
Contents
दरअसल कुछ समय पहले ही सुहाना खान ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। पहली तस्वीर बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीमियर के दौरान की है, इस फोटो में सुहाना और आर्यन को साथ में पोज देते देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर आर्यन के बचपन की है। इस तस्वीर में उनके पिता शाहरुख भी नजर आ रहे है, वहीं इस दौरान उन्हें हाथ में एक सर्टिफिकेट पकडे देखा जा सकता है।
वहीं सुहान ने आर्यन के शो की एक छोटी सी क्लिप भी शेयर की है, जिसमें किरदार ‘say no to drugs’ कहता है, वहीं इसके बाद Directed by Aryan Khan लिखा नजर आ रहा है।
सुहाना ने भाई को बताया नंबर 1
इस पोस्ट को शेयर करते हुए किंग खान की लाड़ली ने बताया कि उनके भाई हमेशा से पहले स्थान पर रहे है। सुहाना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘हमेशा से नंबर 1 पर रहा।’
सेलेब्स ने किया रिएक्ट
सुहाना के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब रिएक्ट कर रहे है। आर्यन ने इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी ड्राप किए है। इसके अलावा साहेर बंबा, अर्जुन कपूर, कियारा अडवाणी और अनन्या पांडे सहित कंई सेलेब्स ने लाइक और कमेंट किए है।