Filmy Narad

Itti Si Khushi की शूटिंग के दौरान सुंबुल तौकीर को आई बहन सानिया की याद, कहा- ‘कुछ सीन रील और रियल लाइफ में…’

August 30, 2025 | by Narad

sumbul-touqeer-remembered-her-sister-during-itti-si-khushi-shoot

Itti Si Khushi: एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान को एक सीन शूट करते हुए अपनी छोटी बहन सानिया की याद आ गई। दरअसल इस सीरियल की कहानी उनकी रियल लाइफ की कहानी से मिलती जुलती है।

टीवी की मशहूर अभिनेत्री सुंबुल तौकीर खान इन दिनों अपने नए सीरियल इत्ती सी खुशी (Itti Si Khushi) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। बता दे कि इस सीरियल की कहानी एक 21 वर्षीय लड़की अन्विता दिवेकर के बारे में है, जिसका किरदार सुंबुल ने निभाया है। अन्विता की माँ का बचपन में ही निधन हो जाता है, वहीं उनके पिता काफी बड़े शराबी है। अपने पांच भाई-बहनों में वे सबसे बड़ी है, इसलिए पुरे परिवार का भार वे अकेले संभालती है। मेकर्स ने इस इस शो के कंई प्रोमो शेयर किए है। बता दे कि ये सीरियल जल्द ही सोनी सब पर ऑन एयर होने वाला है।

Itti Si Khushi से रिलेट करती है सुंबुल तौकीर

वहीं सुंबुल के इस सीरियल की कहानी उनकी रियल लाइफ से भी काफी मिलती जुलती है। दरअसल सुंबुल का बचपन भी बिना माँ के प्यार के ही बिता है। जब वे केवल 6 साल की थी तो उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था। सुंबुल के पिता ने उन्हें और उनकी छोटी बहन सानिया को पाल-पोसकर बड़ा किया है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि कैसे उनके पिता उन्हें स्कूल के लिए जगाते थे, उनके लिए खाना बनाते थे और घर की सारी जिम्मेदारियां भी खुद ही संभालते थे। वहीं सुंबुल खुद भी अपनी छोटी बहन सानिया का काफी ख्याल रखती थी।

इस सीन की शूटिंग के दौरान सुंबुल को आई छोटी बहन की याद

वहीं अब इत्ती सी खुशी सीरियल के लिए एक सीन की शूटिंग के दौरान सुंबुल को अपनी रियल छोटी बहन सानिया की याद आ गई। दरअसल एक एक सीन में अन्विता को अपनी छोटी बहन की पढाई में मदद करनी होती है। वहीं इस सीन के दौरान सुंबुल को याद आया कि कैसे उनकी रियल सिस्टर भी हर छोटी-छोटी बात पूछने के लिए उनके पास आती थी।

सुंबुल ने सुनाया पुराना किस्सा

सुंबुल तौकीर खान ने सेट से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “कुछ सीन्स रील और रियल लाइफ के बीच की लाइन को धुंधला कर देते है। इत्ती सी खुशी में अन्विता के रूप में एक सीन की शूटिंग के दौरान, जिसमें मैं अपने छोटी बहन की उसका होमवर्क करने में मदद कर रही हूँ। इस दौरान मुझे याद आया कि कैसे मेरी रियल छोटी बहन सानिया छोटे-छोटे फैंसले लेने के लिए मेरा रुख करती थी- बिलकुल वैसे ही जैसे कोई छोटा बच्चा अपनी माँ की स्वीकृति चाहता हो।”

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon