Filmy Narad

Border 2 से सामने आया सनी देओल का फर्स्ट लुक

July 22, 2025 | by Narad

sunny-deol-completes-shooting-of-border-2

Border 2 से सनी देओल का फर्स्ट लुक सामने आया है। इस दौरान वे फौजी की वर्दी और सिर पर पगड़ी पहने खूब जच रहे है। बता दे कि एक्टर ने…

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की अपकमिंग मूवी बॉर्डर 2 (Border 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म के मेकर्स और स्टारकास्ट अक्सर सेट से BTS तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते है, जिससे फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ जाती है। वहीं अब पहली बार इस फिल्म से सनी का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

Border 2 से सनी देओल का फर्स्ट लुक

दरसल कुछ समय पहले ही सनी देओल ने बॉर्डर 2 के सेट से एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए शूटिंग पूरी कर ली है। वहीं यह अनाउंसमेंट करते हुए उन्होंने अपनी एक फोटो भी साझा की है।

Border 2 से सामने आया सनी देओल का फर्स्ट लुक

इस फोटो में सनी देओल फौजी के लुक में नजर आ रहे है। इस तस्वीर में उन्हें सैनिक की वर्दी पहने देखा जा सकता है और सिर पर पगड़ी भी नजर आ रही है। वहीं इस दौरान वे पूरी शिद्दत के साथ अपने लक्ष्य क तरफ बढ़ते नजर आ रहे है।

27 साल पुराना वादा पूरा करने आ रहा फौजी:बॉर्डर 2

इस तस्वीर के बैकग्राउंड में सनी की दमदार आवाज भी सुनी जा सकती है। वे कहते है- 27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापिस आएगा। उसी वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने आ रहा हूँ फिर से।”

सनी देओल ने पूरी की Border 2 की शूटिंग

बता दे कि सनी ने बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी कर ली है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मिशन पूरा हुआ। फौजी, विदा ले रहा है। बॉर्डर 2 के लिए मेरी शूटिंग पूरी हो गई। जय हिंद।”

Border 2 से सामने आया सनी देओल का फर्स्ट लुक

फैंस का रिएक्शन

सनी देओल के इस पोस्ट पर फैंस खूब लाइक्स और कमेंट कर रहे है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बहुत-बहुत बधाई हो पाजी, हम बेसब्री से Border 2 का इंतजार कर रहे है।’ एक ने लिखा, ‘आपका ये पोस्ट देखकर पुरानी यादें ताजा हो गई।’ एक ने लिखा, ‘ढेर सारा प्यार सर, हम बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे है।

अहान ने भी शेयर की थी बॉर्डर के सेट से फोटोज

वहीं इससे पहले दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी ने भी Border 2 के सेट से कंई बीटीएस तस्वीरें साझा की थी। इन फोटोज में ये सभी कलाकार साथ में नजर आ रहे है।फोटोज में वरुण और अहान एक जैसे ऑउटफिट में देखा जा सकता है। वहीं बॉर्डर 2 के डायरेक्टर भी उनके साथ पोज देते नजर आ रहे है।

Border 2 Update

फोटोज को शेयर करते हुए अहान ने लिखा, “और क्या है ये बॉर्डर…एक फौजी और उसके भाई है। पुणे में शूटिंग पूरी हुई, अब अगले पर।” बता दे कि पिछले कुछ दिनों से पुणे की नेशनल डिफेंस अकेडमी में बॉर्डर 2 की शूटिंग चल रही थी। वहीं अब पुणे में Border 2 का शूटिंग शेड्यूल हो गया है।

कब रिलीज होगी बॉर्डर 2

बता दे कि Border 2 साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी बॉर्डर सुपरहिट रही थी, वहीं अब 27 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल बन रहा है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

गौरतलब है की बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे है। वहीं इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता, निधि दत्ता, शिव चनन और बिनॉय गाँधी ने प्रोड्यूस किया  है। यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी देखें: Border 2 Update: वरुण धवन ने जवानों के साथ किए 50 Knuckle पुशअप, वीडियो देख फैंस बोले- ‘हमें आप पर गर्व है’

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon