Tere Ishk Mein: कृति सेनन ने आनंद एल रॉय द्वारा निर्देशित फिल्म तेरे इश्क में की शूटिंग पूरी कर ली है। वहीं अब कृति ने इस फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपने को-स्टार धनुष और अन्य टीम मेंबर्स के लिए एक खास नोट लिखा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन पिछले काफी दिनों से आनंद एल रॉय के निर्देशन में बन रही फिल्म तेरे इश्क में (Tere Ishk Mein) की शूटिंग कर रही थी। वहीं अब एक्ट्रेस ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। हाल ही में कृति ने इस फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए निर्देशक और अपने को-स्टार्स के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है।
Contents
Tere Ishk Mein की शूटिंग हुई पूरी
दरअसल हाल ही में कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कंई तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में उन्हें इस फिल्म के निर्देशक, को-स्टार धनुष और अपनी टीम मेंबर्स के साथ देखा जा सकता है।
इन फोटोज को शेयर करते हुए कृति ने लिखा, “तेरे इश्क में की शूटिंग पूरी हो गई है। आनंद एल रॉय स्टाइल ड्रॉमा और इंटेंसिटी में लिपटा प्यार। एक रोलर कोस्टर राइड, भावनात्मक और शारीरिक रूप से थका देने वाले शेड्यूल के मैराथन के बाद… एक और खूबसूरत यात्रा समाप्त हो गई। लेकिन इसने मुझे ऐसी यादें और इक्वेशन दी है, जो जिंदगी भर याद रहेंगी।”
कृति ने किया आनंद एल रॉय का शुक्रिया
वहीं इसके बाद कृति सेनन ने Tere Ishk Mein के निर्देशक को धन्यवाद देते हुए लिखा, “आनंद एल रॉय थैंक्यू, मुक्ति को ढूंढने के इस सफर में मेरा एक हाथ पकड़ने के लिए और दूसरे हाथ से मुझे स्वादिष्ट खाना खिलाने के लिए। मैंने आपके द्वारा डायरेक्ट किए जाने के हर पल का आनंद लिया है सर।”
Tere Ishk Mein को-स्टार धनुष को कृति ने बताया सबसे समझदार
अपने को-स्टार धनुष के लिए कृति सेनन ने लिखा, “धनुष, मैंने आज तक जितने भी एक्टर्स के साथ काम किया है, आप उनमें से सबसे ज्यादा बेहतरीन और इंटेलिजेंट है। आपके साथ सीन करना काफी खुशी की बात है। साथ में और भी काम करने की उम्मीद है। ऐसे ही अद्भुत बने रहे और संपर्क में रहे।”
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “हिमांशु शर्मा आपकी शानदार पटकथा ही इस कहानी को बताने के लायक बनाती है और मैं दुनिया के साथ इसे जीने का इंतजार नहीं कर सकती।”
Tere Ishk Mein के क्रू और टीम का भी किया धन्यवाद
वहीं अपनी पोस्ट के अंत में कृति ने अपनी टीम और बाकि सभी क्रू मेंबर्स पर भी प्यार लुटाया है। उन्होंने लिखा, “मेरी टीम और पूरा क्रू जिसने काफी मेहनत की है… मैं आप लोगों से प्यार करती हूँ। मिलते है थिएटर्स में।”
धनुष ने भी शेयर किया था पोस्ट
वहीं बीते दिन धनुष ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए Tere Ishk Mein की शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी थी। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में दो हाथ नजर आ रहे है, जो खून से सने है। वहीं इस फोटो को शेयर करते धनुष ने लिखा था, “और शूटिंग पूरी हुई… तेरे इश्क में।”
कब और कहाँ रिलीज होगी कृति सेनन और धनुष की ये फिल्म ?
बता दे की Tere Ishk Mein का निर्देशन आनंद एल रॉय ने किया है। वहीं इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, आनंद एल रॉय और हिमांशु शर्मा ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को हिंदी और तमिल भाषा में रिलीज किया जाएगा। बता दे कि ये फिल्म 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह भी जरूर देखें: 25 years of Refugee: करीना कपूर और अभिषेक बच्चन ने इंडस्ट्री में पुरे किए पच्चीस साल, शेयर की रिफ्यूजी के सेट से अनदेखी तस्वीरें