Thama से सामने आया आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्द्की और परेश रावल का फर्स्ट लुक, कल रिलीज होगा टीजर
August 18, 2025 | by Narad

Thama: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग मूवी ‘थामा’ से उनका फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। इसके साथ ही इस फिल्म की अन्य स्टारकास्ट के बारे में भी जानकारी सामने आई है।
Maddock Films के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की आगामी मूवी थामा (Thama) को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ हुआ है। फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे है। वहीं अब मेकर्स ने इस फिल्म की स्टारकास्ट का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। इसके साथ ही टीजर को लेकर भी अपडेट सामने आया है।
Thama में आलोक का किरदार निभाएंगे आयुष्मान खुराना
Contents
दरअसल कुछ समय पहले ही निर्माताओं ने थामा से आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्द्की का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। बता दे कि आयुष्मान इस फिल्म में आलोक का किरदार निभाते नजर आएँगे, जिन्हे इंसानियत की आखिरी उम्मीद बताया गया है। सामने आए पोस्टर में अभिनेता को इंटेंस लुक में देखा जा सकता है।
गुस्से में दिखी रश्मिका मंदाना
वहीं रश्मिका मंदाना थामा मूवी में ताड़का का किरदार निभा रही है, जिन्हे रोशनी की पहली किरण बताया गया है। सामने आए पोस्टर में रश्मिका को डरावने लुक में देखा जा सकता है। आँखों में गुस्सा, हवा में लहराते बालों के साथ वे एक्शन मोड़ में नजर आ रही है।
कॉमेडी का तड़का लगाएंगे परेश रावल
थामा से परेश रावल का भी फर्स्ट लुक भी रिवील कर दिया गया है। इस फिल्म में ये कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आ सकते है। सामने आए पोस्टर में परेश को कुछ हैरान-परेशान सा देखा जा सकता है। बता दे कि इस फिल्म में परेश को मिस्टर राम बजाज गोयल की भूमिका में देखा जाएगा।
थामा में वैंपायर की भूमिका में दिखेंगे नवाजुद्दीन सिद्द्की
वहीं मैडडॉक की इस मूवी में नवाजुद्दीन सिद्द्की एक वैंपायर के करैक्टर में नजर आएँगे। मेकर्स ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें नवाज को पिशाच की भूमिका में देखा जा सकता है। लंबे बाल, अजीबोगरीब ऑउटफिट और चेहरे पर इविल स्माइल के साथ वे काफी डरावने लग रहे है।बता दे कि थामा में नवाजुद्दीन अँधेरे के बादशाह- यक्षासन का किरदार निभा रहे है।
कब रिलीज होगी ये आयुष्मान खुराना की ये फिल्म
बता दे कि मैडडॉक के प्रोडक्शन हाउस तले बनी ‘Thama का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। वहीं दिनेश विजान और अमर कौशिक ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। कल 11:11 पर इस फिल्म का टीजर जारी किया जाएगा। वहीं यह फिल्म इसी साल दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
RELATED POSTS
View all