Thamma First Song: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ का पहला गाना ‘तुम मेरे ना हुए’ आज रिलीज हो चूका है। इस गाने में…
मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की आगामी मूवी थामा (Thamma) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएँगे। कुछ दिनों पहले ही इस मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ है। वहीं अब इस मूवी का पहला गाना (Thamma First Song) तुम मेरे ना हुए (Tum Mere Na Huye) भी जारी कर दिया गया है।
Thamma First Song Video
Contents
दरअसल कुछ समय पहले ही मेकर्स ने थामा फिल्म का पहला गाना ‘तुम मेरे ना हुए’ को रिलीज किया है। इस गानें में रश्मिका अब तक के सबसे अनदेखे अवतार में देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने एक रेड कलर का ऑउटफिट पहना है, जिसमें वे काफी हॉट लग रही है। इस दौरान उनके फायरी डाँस मूव्स भी और आयुष्मान के साथ केमस्ट्री देखने लायक है।
मधुबंती बागची और सचिन जिगर ने दी आवाज
थामा मूवी का ये गाना ताड़का (रश्मिका) का आलोक (आयुष्मान) के लिए प्यार दर्शाता है। बता दे कि इस गाने को मधुबंती बागची और सचिन जिगर ने गाया है और इस गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे है। वहीं इस सॉन्गको शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “कुछ प्रेम कहानियाँ कभी नहीं मरती, वे अंदर ही अंदर जलती रहती है। तुम मेरे ना हुए के साथ आवाज को महसूस करें, दर्द को महसूस करें।”
Thamma की रिलीज डेट
बता दे कि ‘थामा’,स्त्री, स्त्री 2, भेड़िया और मुँज्या जैसी जबरदस्त फिल्में बनाने वाले मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली मूवी है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल, सप्तमी गौड़े और डियाना पेंटी सहित कंई सितारे नजर आएँगे। इस मूवी का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। वहीं यह फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।