रोहन मेहरा से लेकर जन्नत जुबैर तक Ashnoor Kaur के सपोर्ट में उतरे ये सितारे, बॉडी शेमिंग करने वाले कंटेस्टेंट को लगाई लताड़ 

Ashnoor Kaur: बिग बॉस 19 के घर में तान्या, कुनिका और अमाल सहित कई कंटेस्टेंट ने अशनूर कौर को बॉडी शेमिंग किया, वहीं जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कई एक्टर्स अशनूर के सपोर्ट में उतरे है।

कलर्स टीवी के रियलिटी शो में बिग बॉस 19 में बीते दिन कुछ ऐसा हुआ, जिससे लोगों के साथ-साथ सेलेब्रिटी भी खूब भड़क गए। दरअसल शो में तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, नीलम गिरी, अमाल मलिक और शहबाज बदेशा सहित कंई कंटेस्टेंट अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) के लुक्स और बॉडी पर कमेंट करते दिखे। किसी ने उन्हें मोटी कहा तो किसी ने डायनासोर।

BB 19 में Ashnoor Kaur की बॉडी पर किए गए भद्दे कमेंट

दरअसल नीलम, अशनूर की तरफ इशारा करते हुए कुनिका से कहती है कि- ‘मैम जुरासिक पार्क देखोगे ?’ इसपर कुनिका हँसते हुए कहती है कि ये तो जुरासिक पार्क का डायनासोर है।’ तभी तान्या उनकी बात में कूदते हुए कहती है कि- ‘मैम एक बात बताना कि डिटॉक्स के बाद भी ये कुछ कम क्यों नहीं होती। मैंने नीलम को बोला था कि वो बच्ची है उसे नहीं पता कि क्या खाना चाहिए और क्या नहीं।’ इसपर कुनिका कहती है कि- ’21 साल में कोई बच्चा नहीं होता मेरी 13 साल की पोती को भी पता है कि क्या खाना चाहिए और क्या नहीं।’ इसके अलावा शहबाज बदेशा और अमाल मलिक ने भी अशनूर की लुक्स और बॉडी पर कमेंट किए।

कुनिका, नीलम और तान्या को रोहन मेहरा ने लगाई लताड़

वहीं अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग पर उनके राखी भाई और एक्टर रोहन मेहरा का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “बॉडी शेमिंग स्वीकार नहीं की जाएगी। अशनूर के साथ जो हुआ वो गलत है और इसकी निंदा की जानी चाहिए। सम्मान और दयालुता तो कम से कम होनी चाहिए। कुनिका, नीलम और तान्या आपको शर्म आनी चाहिए।”

आवेज दरबार ने भी किया अशनूर को सपोर्ट

बिग बॉस 19 के ही कंटेस्टेंट रह चुके कंटेंट क्रिएटर आवेज दरबार ने भी इसकी निंदा की है। आवेज ने लिखा, “हमेशा की तरह घृणित टिप्पणी, लेकिन मुझे पता है कि अशनूर काफी स्ट्रांग है वो इसे बहुत अच्छे से संभाल लेगी।”

हमे बॉडी शेमिंग से आगे बढ़ जाना चाहिए- जन्नत जुबैर

अशनूर की दोस्त और एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने भी एक पोस्ट करते हुए उन्हें सपोर्ट किया है। जन्नत ने लिखा, “एक इंसान की बॉडी पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं है, जिसपर कोई भी राय दे या जोक्स करे। ये 2025 है और अब हमे बॉडी शेमिंग से आगे बढ़ जाना चाहिए। ये (अशनूर) उस स्टेज पर इसलिए है, क्योंकि ये टैलेंटड, कॉन्फिडेंट और अनस्टॉपेबल है, इसलिए नहीं कि ये किसी के ‘परफेक्ट बॉडी’ के विचार में फिट बैठती है। अशनूर कौर, अपना सिर ऊँचा रखने और वो होने के लिए जो आप है, उसके लिए मुझे आप पर गर्व है।”

Leave a ReplyCancel reply