Varun Dhawan Daughter: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने हाल ही में अपनी लिटिल प्रिंसेस लारा के साथ तस्वीरें शेयर की है। वहीं इस दौरान उनके पेट डॉग…
एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी बॉर्डर 2 (Border 2) की शूटिंग में व्यस्त चल रहे है। वहीं अब लगता है कि वरुण को अपने बच्चों (Varun Dhawan Daughter) और घर की याद सता रही है। दरअसल हाल ही में वरूण के एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसपर फैंस खूब प्यार लुटा रहे है।
Contents
Varun Dhawan Daughter Photos
दरअसल हाल ही में वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तीन तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज में उन्हें अपने Babies के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जा सकता है।
पहली तस्वीर में वरुण अपने पेट डॉग को गोद में उठाए नजर आ रहे है। इस दौरान उन्हें अपने डॉग को बारिश से बचाते देखा जा सकता है। दरअसल वरुण ने एक हाथ से जॉय को उठाया हुआ है, जबकि दूसरे हाथ से उन्होंने छाता पकड़ा हुआ है।
वरुण ने दिखाई बेटी लारा की झलक (Varun Dhawan Daughter)
वहीं दूसरी तस्वीर में भी वरुण अपने पेट डॉग के साथ खेलते नजर आ रहे है। वहीं साइड में उनकी बेटी लारा (Varun Dhawan Daughter) को बैठे देखा जा सकता है। हालांकि इस तस्वीर में वरुण की बेटी का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। एक्टर ने दिल इमोजी के साथ लारा का चेहरा छिपा दिया है।
Varun Dhawan Daughter पर सेलेब्स ने बरसाया प्यार
वरुण के इस पोस्ट पर ढेरों सेलेब्स ने प्यार बरसाया है। टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन, मलाइका अरोड़ा, भूमि पेडनेकर, अहान शेट्टी, तमन्ना भाटिया, मृणाल ठाकुर, अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे सहित कंई सेलेब्स ने इन फोटोज को लाइक किया है।
फैंस भी कर रहे कमेंट
वहीं मौनी रॉय ने इस पोस्ट पर (Varun Dhawan Daughter) पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्यूटी।’ जारा खान ने लिखा, ‘सो क्यूट।’ इसके अलावा एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘डैडी नंबर 1 मोड़ ऑन।’ एक ने लिखा, ‘आप लारा का फेस कब रिवील करेंगे।’ वहीं एक फैन ने लिखा, ‘काफी प्यारी तस्वीरें है।’
Varun Dhawan Daughter Date of Birth
बता दे कि वरुण धवन ने साल 2021 में नताशा दलाल के साथ शादी की थी। वहीं शादी के 3 साल बाद इस कपल ने अपने पहले बच्चे यानि बेटी लारा का स्वागत किया था। वरुण और नताशा की बेटी लारा का जन्म 3 जून 2024 को हुआ था और हाल ही में कपल ने अपनी बेटी का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया था।
यह भी देखें: Border 2 Update: वरुण धवन ने जवानों के साथ किए 50 Knuckle पुशअप, वीडियो देख फैंस बोले- ‘हमें आप पर गर्व है’