Vedang Raina और शरवरी ने शुरू की इम्तियाज अली की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग, गोल्डन टेंपल में टेका मत्था 

Vedang Raina और शरवरी वाघ ने इम्तियाज अली की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। वहीं शूट से पहले दोनों गोल्डन टेंपल में मत्था टेकने पहुंचे।

मुँज्या फेम शरवरी वाघ इन दिनों इम्तियाज अली की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रही है। बता दे कि इस फिल्म में उनके साथ ‘द आर्चिज’ फेम वेदांग रैना (Vedang Raina) नजर आएँगे। इसके अलावा दिलजीत दोसांझ को भी अहम भूमिका में देखा जाएगा। वहीं हाल ही में इस फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई है।

Vedang Raina ने गोल्डन टेंपल में टेका मत्था

दरअसल हाल में वेदांग रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में उन्हें गोल्डन टेंपल में मत्था टेकते हुए देखा जा सकता है। पहली तस्वीर में वेदांग हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे है। इस दौरान उन्हें वाइट कुर्ता-पायजामा पहने देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में शरवरी भी उनके साथ नजर आ रही है। वहीं तीसरी तस्वीर में उनकी फिल्म का क्लैपबोर्ड देखा जा सकता है।

अगले चैप्टर को शुरू करने के लिए तैयार- वेदांग

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने बताया कि उन्होंगे भगवान से क्या माँगा। वेदांग ने लिखा, “हर दिन बेहतर होते जाने के लिए शक्ति और आशीर्वाद मांगता हूँ। मैं अपने जीवन के इस अगले चैप्टर को शुरू करने के लिए पूरी तरह से समर्पित हूँ और जो कुछ भी यह मुझसे लेगा और मुझे देगा उसके लिए तैयार हूँ। इस स्पेशल फिल्म का हिस्सा बनने के लिए और सबसे अद्भुत और प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने के लिए आभारी हूँ।”

इम्तियाज अली की अपकमिंग मूवी की कास्ट

बता दे कि इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का टाइटल और अन्य जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं वेदांग और शरवरी के अलावा दिलजीत दोसांझ और नसीरूदीन शाह भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएँगे।

Leave a ReplyCancel reply