Vikrant Massey को उनकी फिल्म 12th फेल के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला है। वहीं अब अपनी करियर में पहला राष्ट्रीय पुरष्कार जीतने के बाद उन्होंने अपने दिल की बात कही है।
बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के लिए कल 23 सितंबर का दिन बेहद खास रहा। दरअसल उन्हें उनकी फिल्म 12th फेल के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला है। उससे भी खास बात यह है कि विक्रांत ने यह अवार्ड बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ शेयर किया। दरअसल शाहरुख को भी उनकी फिल्म जवान के लिए ये पुरष्कार मिला है। वहीं अब अपने करियर का पहला नेशनल अवार्ड जीतने के एक दिन बाद विक्रांत ने पहला पोस्ट शेयर किया है।
नेशनल अवार्ड जीतने के बाद Vikrant Massey का पोस्ट
Contents
दरअसल विक्रांत मैसी ने कुछ समय पहले ही अपने राष्ट्रीय पुरष्कार के साथ तस्वीरें शेयर की है। पहली फोटो में एक्टर को अपनी पत्नी शीतल ठाकुर के साथ देखा जा सकता है। जबकि दूसरी तस्वीर में वे अपना नेशनल अवार्ड फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे है। इस दौरान उनके चेहरे की मुस्कान बता रही है कि वे कितना खुश है।
मेरे सफर में आपके निरंतर सहयोग के लिए शुक्रिया- मैसी
वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए अभिनेता ने बताया कि वे कल से यही सोच रहे है कि सभी का शुक्रिया अदा कैसे करें। विक्रांत ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “मैं कल से सोच रहा हूँ कि क्या लिखूं। और मैं अभी भी ऐसा नहीं कर पा रहा हूँ। तो उम्मीद करता हूँ कि तहे दिल से एक छोटा सा शुक्रिया ही काफी होगा।”
“मेरे इस सफर में आपके निरंतर सहयोग के लिए मैं शब्दों से भी परे आभारी हूँ। आप सभी को थैंक्यू, थैंक्यू, थैंक्यू। ये सपनों जैसा जीवन आप सभी की वजह से है।”
सेलेब्रिटीज ने दी विक्रांत मैसी को बधाईयाँ
विक्रांत के इस पोस्ट पर ढेरों सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें बधाईयां दी है। तमन्ना भाटिया ने लिखा, ‘बधाई।’ रणवीर सिंह ने लिखा, ‘बहुत-बहुत बधाई।’ तृप्ति डिमरी ने लिखा, ‘बधाई हो।’ ईशा गुप्ता ने लिखा, ‘बधाई हो विक्रांत, आप ये डिजर्व करते हो।’ करिश्मा तन्ना ने लिखा, बधाई हो मैसी।’ इसके अलावा भी सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना सहित कंई सेलेब्स ने इस पोस्ट को लाइक किया है।
पति पर गर्व महसूस कर रही शीतल ठाकुर
विक्रांत की वाइफ और एक्ट्रेस शीतल ठाकुर ने भी एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए उनपर प्यार लुटाया है। शीतल ने अपने पति के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में उन्हें नेशनल अवार्ड थामे देखा जा सकता है।
इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए शीतल ने लिखा, “जब मुझे लगता है कि मैं इससे ज्यादा गर्व महसूस नहीं कर सकती, आप मुझे ऐसा करने के लिए एक और मौका दे देते है। अपना पहला नेशनल अवार्ड जीतने पर आपको बधाई। आप जिस भी कमरे में जाते है, वहां पर आपक सबसे बड़ी चीयरलीडर बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है। ढेर सारा प्यार, पत्नी।”