
Viraj Ghelani: रुपाली गांगुली कुछ दिनों पहले Viraj Ghelani की नानी से मिलने उनके घर भी पहुंची थी। वहीं अब उनके निधन से एक्ट्रेस को बड़ा झटका लगा है और उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए दुख जताया है।
रुपाली गांगुली टीवी की मशूहर अभिनेत्री है। रुपाली ने स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ से घर-घर में अपनी एक खास पहचान बनाई है। उनका ये शो हर उम्र के लोग बड़े चाव से देखना पसंद करते है। वहीं कंटेंट क्रिएटर और एक्टर विराज घेलानी (Viraj Ghelani) की नानी भी अनुपमा की काफी बड़ी फैन थी। बता दे कि विराज एक बार अनुपमा के सेट पर अपनी नानी को लेकर पहुंचे थे और रुपाली से उनकी मुलाक़ात करवाई थी।
हॉस्पिटल में एडमिट थी Viraj Ghelani की नानी
Contents
वहीं पिछले कुछ दिनों से विराज घेलानी (Viraj Ghelaniकी नानी की तबियत ठीक नहीं थी और वे हॉस्पिटल में एडमिट थी। वहीं जैसे ही रुपाली को उनकी खराब स्वास्थ्य के बारे में पता चला तो वे अक्सर विराज को फोन कर उनकी नानी का हालचाल पूछती रहती थी। विराज ने खुद इस बात की जानकारी दी थी।
विराज घेलानी के घर पहुंची थी रुपाली
बता दे कि विराज की नानी कुछ दिनों पहले हॉस्पिटल से घर लौटी थी। वहीं तब रुपाली अपने बीजी शेड्यूल से समय निकालकर उनसे मिलने उनके घर पहुंची थी। एक्ट्रेस ने बड़े ही प्यार के साथ नानी से बातचीत की थी और उनके साथ कुछ समय बिताया था।
एक्टर ने इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। इन तस्वीरों में ‘अनुपमा’ अभिनेत्री नानी का हाथ थामे उनसे बातें करती नजर आ रही है। वहीं नानी के चेहरे पर भी अपनी फेवरेट एक्ट्रेस से मिलने की खुशी साफ झलक रही थी।
हर रोज विराज घेलानी की नानी का हालचाल पूछती थी ‘अनुपमा’
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विराज ने लिखा था, “रुपाली गांगुली की जैसे ही पता चला की नानी की तबियत ठीक नहीं है,उन्होंने नियमति रूप से मुझसे संपर्क किया और सुनिश्चित किया की सब ठीक हो। कल जैसे ही उन्हें अपनी शूटिंग से समय मिला तो वे हमारे कांदीवली वाले घर आई और नानी के साथ कुछ समय बिताया। ओह माई गॉड नानी बहुत खुश थी। वो बिल्कुल एक बच्चे की तरह थी, जो अपने सुपरहीरो से मिल रहा हो। आपको ढेर सारा प्यार और धन्यवाद रुपाली गांगुली।”
यह भी जरूर देखें: एक्स हस्बैंड Sanjay Kapur की प्रार्थना सभा में शामिल हुई करिश्मा कपूर, सैफ-करीना भी साथ आए नजर
नहीं रही विराज घेलानी की नानी
वहीं अब विराज घेलानी की नानी इस दुनिया में नहीं रही, दरअसल उनका निधन हो गया है, जिसकी जानकारी रुपाली ने खुद एक भावुक पोस्ट शेयर कर दी। दरअसल टीवी की अनुपमा विराज की नानी के निधन पर काफी इमोशनल हो गई। एक्ट्रेस ने नानी से मुलाकाती की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “नानी आप याद आएँगी।”
नानी के निधन पर टुटा रुपाली गांगुली का दिल
बता दे कि रुपाली गांगुली अपने फैंस की काफी इज्जत करती है। वे अपने हर फैन से बड़े प्यार से मिलती है। अक्सर फैंस से मुलाक़ात के उनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते है। वहीं अपनी इतनी बड़ी फैन यानि विराज की नानी के निधन से रुपाली का दिल टूट गया है। उनके पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें भी नानी के जाने का बेहद दुख है।
यह भी जरूर देखें: Mastaani Song: सोनाक्षी-जहीर ने फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर दिखाई शादी के अनदेखे पलों की झलक, कभी रोते तो कभी खुशी से उछलते दिखी एक्ट्रेस
यह भी जरूर देखें: Kushal Shivangi Breakup: कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी का हुआ ब्रेकअप, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर कहा- ‘5 महीने हो गए’
RELATED POSTS
View all