Site icon Filmy Narad

Vishal Pandey: शूटिंग के दौरान कटी नस, पैरालाइज होने से बाल-बाल बचे, एक्टर ने हॉस्पिटल से शेयर किया पोस्ट 

Vishal Pandey के साथ शूटिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा

Vishal Pandey: शूटिंग के दौरान विशाल पांडे की नस कट गई। उनके दो ऑपरेशन हो चुके है और एक्टर ने बताया कि वे पैरालाइज होने से बाल-बाल बचे है।

बिग बॉस ओटीटी 3 फेम और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विशाल पांडे (Vishal Pandey) के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल हाल ही में हॉस्पिटल से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है। इन तस्वीरों उन्हें अस्पताल के बेड पर गंभीर हालत में देखा जा सकता है। इन फोटोज के साथ ही उन्होंने अपने साथ हुई दुर्घटना के बारे में भी बताया है।

हॉस्पिटल के बेड पर Vishal Pandey

दरअसल विशाल पांडे ने खुद हॉस्पिटल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा “दुर्घटनाएँ आपको झकझोर के रख देती है। शूटिंग करते समय गलती से कांच से मेरी नस कट गई। कुछ ऐसा हुआ, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी और वो भी उस काम को करते हुए जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है: एक्टिंग।”

विशाल पांडे के हुए दो ऑपरेशन

एक्टर ने आगे लिखा, “दो ऑपरेशन के बाद मैं यहाँ हूँ, रुका हुआ और सब कुछ रोकने को मजबूर। अपने सपनों (नजर असली है) और अपने ड्रीम करियर का पीछा करते हुए व्यक्ति के लिए यह बेहद बुरे दिनों में से एक है। डॉक्टर ने मुझे कुछ ऐसा बताया जो मुझे अभी भी राहत देता है, मेरी धमनी जो सीधा दिल तक जाती है, कुछ इंचो से बच गई। अगर ऐसा न होता तो मेरा आधा शरीर पैरालाइज हो सकता था। उन्होंने कहा कि यह किसी आशीर्वाद से कम नहीं था, जिसने मुझे बचाया। और मैं उन आशीर्वादों के बारे में सोच सकता हूँ, जो मुझे अपने परिवार दोस्तों और बेशक आप सभी से हर दिन मिलते है।”

यह मुश्किल मुझे परिभाषित नहीं करेगी…

वहीं अपनी पोस्ट के अंत में विशाल ने लिखा, “और फिर भी आप सभी लोग इन तस्वीरों में मुझे स्माइल करते हुए देखेंगे, क्यों ? क्योंकि एक बार जब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हो जाऊँगा, तो कुछ भी और कोई भी मुझे नहीं रोक पाएगा। इस हालत में भी मैं नहीं रुकूंगा। यह छोटी सी बाधा मुझे परिभाषित नहीं करेगी, बल्कि मुझे ऊर्जा देगी। जैसे कि वे कहते है कि, सूरज हमेशा दोबारा उगता है और मैं भी।”

फैंस कर रहे जल्द ठीक होने की कामना

विशाल के इस पोस्ट पर उनके दोस्तों और कंई फैंस ने कमेंट कर उनके जल्द ही ठीक होने की कामना की है। विशाल की बेस्ट फ्रेंड समीक्षा सूद ने लिखा, ‘ओ नहीं, ध्यान रखना यारा।’ अभिषेक निगम ने लिखा, ‘गेट वेल सून, भाई।’ इसके अलावा कंई फैंस ने भी कमेंट कर उनके जल्दी से ठीक होने की कामना की है।

Exit mobile version