Manisha Rani Bridal Look: रेड लहँगा पहन दुल्हन की तरह सजी मनीषा
July 28, 2025 | by Narad

Manisha Rani Bridal Look: सामने आई तस्वीरों में मनीषा रानी को रेड लहँगा पहने एकदम दुल्हन की तरह सजे हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने बताया कि वे अभी भी अपने महबूब का इंतजार कर है।
बिहार के छोटे से कस्बे से आकर एंटरटेनमेंट जगत में छाने वाली मनीषा रानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बिग बॉस ओटीटी 2 में अपनी मासूमियत से दर्शकों का दिल जीतने वाली मनीषा डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ की विनर भी रह चुकी है। वहीं इन दिनों वे सरगुन मेहता और रवि दुबे के शो ‘हाले दिल’ में नजर आ रही है। इसके अलावा मनीषा की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और वे अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें (Manisha Rani Bridal Look) और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती है।
Manisha Rani Bridal Look Photos
Contents
वहीं आज मनीषा रानी (Manisha Rani ) ने अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की है, जिसे देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है। दरअसल एक्ट्रेस ने ब्राइडल फोटोशूट कराया है, जिसकी तस्वीरें उनके प्रसंशकों को खूब पसंद आ रही है।
सामने आई तस्वीरों में बिहार की क्वीन रेड लहँगा पहने बला की खूबसूरत लग रही है। Manisha Rani ने जो लहंगा पहना हुआ है, उसपर भारी गोल्डन कढ़ाई की गई है। बालों में गजरा, नाक में नथ, हैवी नेकलेस, इयरिंग्स और मांगटीके के साथ वे एकदम प्यारी सी दुल्हन लग रही है। वहीं इसके साथ ही एक्ट्रेस मैचिंग दुप्पटा ओढ़े कातिलाना पोज देते नजर आई।
अपने महबूब का इंतजार कर रही मनीषा रानी
वहीं इन तस्वीरों (Manisha Rani Bridal Look) को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अभी भी अपनी पसंद का कोई लड़का नहीं मिला है। मनीषा ने कैप्शन में लिखा, “कोई नहीं आ रहा है, मैं अभी भी अपने महबूब का इंतजार कर रही हूँ।”
Manisha Rani Bridal Look देख तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस
वहीं मनीषा को दुल्हन बने देख फैंस तो उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘वाओ, कितनी प्यारी दुल्हन लग रही है।’ एक ने लिखा, ‘मैंने इतनी सुंदर, सुशील, संस्कारी दुल्हन कहीं नहीं देखी।’ एक ने लिखा, ‘सबकुछ परफेक्ट है, बस दूल्हे का इंतजार है।’ वहीं एक ने लिखा, ‘वाओ रानी आप बहुत सुंदर लग रही हो।’ कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट कर उनकी तारीफ की है।
मनीषा रानी का करियर
बात करें प्रोफेशनल लाइफ कि तो मनीषा रानी को बचपन से ही डांस और एक्टिंग में काफी दिलचस्पी थी। वे शुरू में यूट्यूब, टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाया करती थी। वहीं इस दौरान मनीषा के डांस और बिहारी अंदाज ने लोगों का खूब ध्यान खींचा।
बिग बोस ओटीटी 2 की सेकेंड रनरअप रही थी मनीषा
वहीं इसके बाद मनीषा रानी ने साल 2023 में सलमान खान के द्वारा होस्ट किए गए शो बिग बोस ओटीटी 2 में हिस्सा लिया था। बता दे कि बिग बोस उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंन्ट साबित हुआ। इस शो में मनीषा ने अपने बोलने के अंदाज, भाषा और अपनी Originality से दर्शकों का खूब दिल जीत लिया था। बिग बोस में वे उसी तरह नजर आई, जिस तरह से वे अपनी असली लाइफ में है। ऐसे में उनकी इन क्वालिटीज ने दर्शकों को उनका फैन बना दिया।
मनीषा (Manisha Rani ) भले ही बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं जीत पाई लेकिन उन्होंने लाखों फैंस का दिल जरूर जीत लिया था। गौरतलब है कि एल्विस यादव बोस ओटीटी 2 के विनर रहे थे। अभिषेक मल्हान इस शो के फर्स्ट रनरअप थे। वहीं मनीषा सेकेंड रनरअप बनी थी।
झलक दिखल जा 11 की विनर भी रह चुकी मनीषा रानी
वहीं बिग बॉस के बाद मनीषा रानी ( Manisha Rani Bridal Look) ने डांस रियलटी शो ‘झलक दिखल जा 11’ में हिस्सा लिया। इस शो में उन्होंने अपने जबरदस्त डांस मूव्स से फैंस के साथ-साथ जजों को खूब इंप्रेस किया है। वहीं आखिरकार अपनी मेहनत के दम पर वे इस शो की ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रही थी।
बता दे कि इन दिनों मनीषा रानी सरगुन मेहता और रवि दुबे के डिजिटल प्लेटफार्म ड्रीमियत ड्रामा के एक शो हाले दिल (Haale Dil) में नजर आ रही है। वे शो में में वे इंदु का किरदार निभा रही है।
RELATED POSTS
View all