Zakir Khan ने न्यूयॉर्क MSG में हिंदी में परफॉर्म कर रच दिया इतिहास, मिला स्टैंडिंग ओवेशन
August 19, 2025 | by Narad

Zakir Khan: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान ने विदेश में भारत का नाम रोशन कर दिया है। दरअसल इन्होने न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हिंदी में परफॉर्म किया है और ये ऐसा करने वाले पहले कॉमेडियन है।
अपने परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग और सादगी से लोगों का दिल जीत लेने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान (Zakir Khan) की दुनिया दीवानी है। भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और इस बात का सबूत उनका हाल ही में न्यूयॉर्क में हुआ एक शो है। यह शो हाउसफुल रहा और जाकिर की परफॉमेंस के बाद सभी ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाई।
MSG में हिंदी में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन बने Zakir Khan
Contents
वहीं इसके साथ ही कॉमेडियन ने विदेश में भारत का नाम भी खूब रोशन कर दिया है। दरअसल जाकिर खान ने न्यूयोर्क के फेमस मैडिसन स्क्वायर गार्डन (MSG) में हिंदी भाषा में परफॉर्म किया है। इसके साथ ही वे इस प्रतिष्ठित मंच पर हिंदी में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन बन गए है। ऐसे में जाकिर और भारतीय कॉमेडी वर्ल्ड के लिए ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
जनता ने जाकिर खान को दिया स्टैंडिंग ओवेशन
वहीं Zakir Khan ने न्यूयोर्क MSG में हुई अपनी इस परफॉर्मेंस के बाद का एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि परफॉर्मेंस के बाद जनता ने जाकिर खान को स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया। सामने आए वीडियो में MSG से लेकर टाइम स्क्वायर तक लोग खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाते नजर आ रहे है।
सेलेब्रिटीज दे रहे बधाईयाँ
वहीं जाकिर की इस उपलब्धि पर कंई इंडियन सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है। कॉमेडियन वीर दस ने लिखा, ‘बधाई हो, भाई।’ मैक्स अमिनी ने लिखा, ‘शानदार शो के लिए बधाई, आप इसके हकदार है।’ एक्ट्रेस जरिन खान ने लिखा, ‘क्या बात है।’ सिंगर अरमान मलिक ने लिखा, ‘पागलपन।’ इसके अलावा भी अर्जुन कपूर, तब्बू, हिमांशी खुराना, जेनिफर विंगेट और रोहित सर्राफ सहित कंई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है।
इंटरव्यू में जाकिर खान ने कही ये बात
वहीं परफॉर्मेंस से पहले जाकिर खान ने न्यूयॉर्क के न्यूज़ चैनल Fox 5 को इंटरव्यू भी दिया था। इस इंटरव्यू में इन्होने MSG में अपनी इस पर्फॉर्मेंसे को एक बड़ी उपलब्धि बताया था। इसके साथ ही कॉमेडियन ने अपनी जर्नी और हिंदी में परफॉर्म करने के महत्व के बारे में भी बात की।
RELATED POSTS
View all