Filmy Narad

मशहूर कॉमेडियन Zakir Khan ने स्टेज शो से लिया ब्रेक, कह- ‘इससे पहले की बात हाथ से निकल जाए…’

September 6, 2025 | by Narad

zakir khan took a break from stage shows 

Zakir Khan: न्यूयोर्क के मैडिसन स्कवेयर गार्डेन में हिंदी में परफॉर्म कर इतिहास रचने वाले कॉमेडियन जाकिर खान ने स्टेज शो से ब्रेक का ऐलान कर दिया है। दरअसल कॉमेडियन ने इसके पीछे एक बड़ी वजह…

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान (Zakir Khan) ने हाल ही में ये घोषणा कि है कि वे स्टेज शो से ब्रेक ले रहे है। कॉमेडियन ने बताया कि उनकी तबियत पिछले एक साल से काफी खराब चल रही है। इसलिस इस साल अपने इंडिया टूर पर केवल कुछ ही शहरों में परफॉर्म करेंगे।

स्टेज शो से ब्रेक ले रहे Zakir Khan

दरअसल जाकिर खान ने कुछ समय पहले ही अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है, “मैं पिछले 10 साल से टूर कर रहा हूँ। हालाँकि, आपका प्यार और स्नेह पाकर मैं बहुत धन्य महसूस करता हूँ लेकिन इस तरह से बड़े पैमाने पर टूर करना हेल्दी नहीं है।अपने से मिलने वाले हर एक इंसान को को खुश करना, एक दिन में 2-3 शो, बिना नींद की रातें, सुबह की जल्दी फ्लाइट और हाँ खाना खाने के लिए कोई निश्चित समय नहीं। पिछले एक साल से बीमार ही हूँ ,पर काम करना ही पड़ा क्योंकि जरुरी था, उस वक्त। जिनको पता है, उनको पता है।”

Zakir Khan स्टेज शो से ब्रेक ले रहे है।

इस साल कुछ ही शहरों में परफॉर्म करेंगे जाकिर

जाकिर ने आगे लिखा, “मुझे स्टेज पर होना काफी पसंद है पर अब थोड़ा ब्रेक लेना पड़ेगा शायद। मतलब मन तो मेरा है नहीं, वैसे देखा जाए तो 1 साल से भी टाल ही रहा था। अब लग रहा है कि बात हाथ से निकल जाए, उसके पहले संभाल लेना चाहिए। इसलिए ये बार का इंडिया टूर में लिमटेड शहर ही रहेंगे। ज्यादा शो पे शो भी नहीं कर पाऊंगा। और फिर ये स्पेशल रिकॉर्ड करके थोड़ा लंबा ब्रेक लेने की सलाह दी गई है मुझे।”

ज़ाकिर खान ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

बता दे कि जाकिर खान ने हाल ही में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल उन्होंने 17 अगस्त 2025 को न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हिंदी में परफॉर्म कर इतिहास रच दिया। जाकिर ऐसा करने वाले पहले भारतीय है और उनका ये शो इंडियन कॉमेडी की इतिहास में एक बड़ा पल बन गया।

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon