Alia-Ranbir: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ‘वास्तु’ में ये आखिरी दीवाली थी। ऐसे में उन्होंने अपनी बेटी राहा और कुछ दोस्तों के साथ…
बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही अपने 250 करोड़ के नए बंग्ले में शिफ्ट होने वाले है। ऐसे में उनके बांद्रा स्थित वर्तमान घर ‘वास्तु’ में ये उनकी आखिरी दीवाली थी। शादी से लेकर राहा के जन्म तक इस घर से Alia-Ranbir की काफी यादें जुड़ी हुई है, ऐसे में इस घर में अपनी अंतिम दीवाली उन्होंने बेहद खास अंदाज में मनाई।
Alia-Ranbir का दीवाली 2025 सेलिब्रेशन
Contents
दरअसल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपने कुछ करीबी दोस्तों और फैमिली मेंबर्स को अपने घर दीवाली सेलिब्रेशन के लिए इनवाइट किया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने इस दौरान की कंई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। दीवाली पर आलिया ने पिंक एंड ग्रीन कलर का ऑउटफिट पहना था, वहीं रणबीर वाइट कुर्ता-पायजामा पहने नजर आए।
राहा कपूर ने दीवाली पर सजाए दीपक
सामने आई तस्वीरों में आलिया को रणबीर,अपनी बहन शाहीन भट्ट और कुछ अन्य दोस्तों के साथ पोज देते देखा जा सकता है। वहीं एक तस्वीर में उनकी बेटी की झलक भी नजर आ रही है। दरअसल इस तस्वीर में राहा रंगों से दीयों को सजाते हुए नजर आ रही है। इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘दिलवाली दीवाली। आप सभी को दीवाली की शुभकामनाएँ।”
आलिया-रणबीर की प्रोफेशनल लाइफ
बात करे प्रोफेशनल लाइफ कि आलिया भट्ट और रणबीर कपुर जल्द ही संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएँगे। इस फिल्म में इनके साथ विक्की कौशल भी अहम भूमिका में नजर आएँगे। इसके अलावा रणबीर के पास नीतीश तिवारी की ‘रामायण’ भी है। वहीं आलिया के पास ‘Alpha’ मूवी भी है। यह फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी।
