मशहूर असमिया सिंगर जुबिन गर्ग का कल निधन हो गया है। वहीं अब गायक अरमान मलिक ने उनके गाने Mayabini Ratir Bukut के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सिंगर जुबिन गर्ग का कल 52 साल की उम्र में निधन हो गया है। दरअसल सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते हुए उनके साथ एक दुर्घटना हुई, जिसमें उनकी जान चली गई। जुबिन के यूँ अचानक निधन से उनकी फैमिली, फैंस और शुभचिंतकों को बड़ा झटका लगा है। बीते दिन कंई एक्टर्स, सिंगर्स और नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए उनके असामयिक निधन पर दुख जताया था। वहीं अब गायक अरमान मलिक ने उन्ही के प्रसिद्ध असमिया गाने मायाबिनी रातिर बुकुट (Mayabini Ratir Bukut) के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
अरमान मलिक ने गाया Mayabini Ratir Bukut
Contents
दरअसल हाल ही में अरमान मलिक ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे गिटार बजाते और जुबिन दा का फेवरेट गाना मायाबिनी रातिर बुकुट गाते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सिंगर ने बताया कि आज उन्हें ये गाना गाते हुए काफी भारीपन महसूस हो रहा है।
यह गाना गाते हुए भारीपन महसूस हो रहा है- अरमान
अरमान मलिक ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “खूबसूरत राज्य असम की हर यात्रा पर मैं यह गीत गुनगुनाता रहा और इसे वन एंड ओनली जुबिन गर्ग को डेडिकेट करता रहा। आज इस गाने को गाते हुए मुझे पहले से कहीं ज्यादा भारीपन महसूस हो रहा है। यकीन ही नहीं हो रहा कि अब वो इस दुनिया में नहीं रहे। मेरा दिल टूट गया कि मुझे उन्हें कभी अच्छे से जानने का मौका नहीं मिला, यह एक ऐसी इच्छा है जो अब हमेशा अधूरी रहेगी। उनके परिवार, दोस्तों और हर वो व्यक्ति जिसने संगीत में जीवन पाया है, के प्रति मेरी गहरी सवेंदना है।”
“रेस्ट इन पीस, जुबिन दा… एक लीजेंड बहुत जल्दी चला गया। आपकी खूबसूरत आवाज हमेशा हमारे दिलों में गूंजती रहेगी।”
जुबिन गर्ग ने जताई ये थी ये इच्छा
बता दे कि मायाबिनी रातिर बुकुट एक प्रसिद्ध असमिया गाना है। इस गाने को जुबिन गर्ग ने ही गाया और कंपोज किया था। यह गाना उनके लिए काफी महत्वपूर्ण था। दरअसल 40 भाषाओं में करीब 35,000 से अधिक गीत गाने वाले सिंगर जुबिन गर्ग ने साल 2019 में एक इच्छा जताई थी।
जुबिन ने बी बोराह कॉलेज गुवाहाटी में एक शो के दौरान कहा था कि- जब मैं मर जाऊँ तो यह गाना (मायाबिनी रातिर बुकुट) बजाना। वहीं बीते दिन उनके निधन के बाद कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल फैंस ने गुवाहाटी, असम में यह गाना गाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।