Site icon Filmy Narad

Ashish Chanchlani ने अपने ‘मैं एली को कभी डेट नहीं करूँगा’ वाले बयान पर दी सफाई, कहा- ‘मेरी बातों को गलत समझा गया’

Ashish Chanchlani ने एली अवराम को डेट न करने वाले ब्यान पर दी सफाई

Ashish Chanchlani: आशीष चंचलानी ने हाल ही में अपने इंस्टा लाइव के दौरान कहा था कि ‘मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है, जो मैं एली अवराम को डेट करूँगा।’ वहीं इतना सुनते ही लोगों ने उनकी बातों का गलत मतलब…

मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) ने कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम (Elli AvrRam) के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में आशीष ने एली को गोद में उठाया हुआ था। वहीं इस तस्वीर को देखने के बाद लोग कयास लगा रहे थे कि दोनों डेट कर रहे है। हालाँकि ऐसा कुछ भी नहीं था और उन्होंने ये पोस्ट अपनी म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन के लिए डाली थी। दरअसल कुछ दिनों पहले ही आशीष और एली का एक गाना रिलीज हुआ है।

Ashish Chanchlani ने एली को डेट करने के बारे में कही थी ये बात

वहीं हाल ही में आशीष चंचलानी एली अवराम के साथ अपने इंस्टा पर लाइव आए थे। इस दौरान एक फैन ने पूछा कि क्या वे एली को डेट कर रहे है। इसका जवाब देते हुए चंचलानी ने कहा था कि, “मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है, जो मैं एली को डेट करूँगा।’ दरअसल यूट्यूबर ने ये बात मजाक में कही थी, उनका कहना था कि एली के साथ काम करना काफी मुश्किल है और वे उनके नखरे नहीं उठा सकते। लेकिन कुछ लोगों ने आशीष की इस बात का गलत मतलब निकाल लिया और एली अवराम के लिए उल्टे-सीधे कमेंट करने लगे।

Ashish Chanchlani ने डेटिंग वाले ब्यान पर दी सफाई

वहीं अब चंचलानी ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी उस बात पर सफाई दी है। दरअसल कुछ समय पहले ही यूट्यूबर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आशीष कहते है कि, “मुझे समझ में नहीं आता कि मुझे हर बार ऐसी सिचुएशन में क्यों आना पड़ता है, जहां पर मुझे छोटी-छोटी बातें क्लियर करनी पड़ती है। मुँह से कही हुई हर एक बात को लोग आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट लेकर फैलाते है और फिर लोग बकवास करते है।”

“मैंने कल एक चीज बोली लाइव में कि मैं एली को कभी डेट नहीं करूँगा, मैंने मस्ती-मजाक में बोली है वो चीज। क्योंकि एली मेरी बहुत अच्छी दोस्त है और मैं उसके साथ बहुत मस्ती करता हूँ। वो बात मैंने उस कॉन्टेक्स्ट में कही थी कि मैं इसके नखरे नहीं उठा सकता।”

एली अवराम बहुत रिस्पेक्टेड लड़की है- आशीष चंचलानी

आशीष ने आगे कहा, “दूसरी चीज मैं कह रहा हूँ कि एली बहुत रिस्पेक्टेड लड़की है, बहुत प्यारी इंसान है। तो मेरी रिक्वेस्ट है कि आप लोग भी उसकी रिस्पेक्ट करो। वो बहुत मेहनती लड़की है। उसकी फैमिली इंडिया से बहुत प्यार करती है। आप लोग समझ रहे हो, तो आप भी वो प्यार वापिस दो। पॉजिटिविटी फैलाओ, ये सब करने की जरुरत नहीं है। तुम लोगों को मेरे जितने मजे लेने है लो भाई, बिंदास करो, मैं कभी बुरा नहीं मानूंगा। लेकिन उसको छोड़ दो यार।”

यह भी पढ़े: Maanayata Dutt Birtdhay: संजय दत्त ने पत्नी मान्यता के बर्थडे पर लुटाया प्यार, कहा- ‘मेरी जिंदगी में होने के लिए शुक्रिया’ 

Exit mobile version