Suniel Shetty Birthday पर बच्चों अहान और अथिया ने लुटाया प्यार, दामाद केएल राहुल ने भी खास अंदाज में दी बधाई 

Suniel Shetty Birthday: सुनील शेट्टी के बर्थडे पर उनके दोनों बच्चों अथिया और अहान शेट्टी ने एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। वहीं दामाद केएल राहुल ने भी…

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी आज अपना 64वां जन्मदिन (Suniel Shetty Birthday) मना रहे है। इस खास मौके पर उनके फैंस और कंई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज उन्हें बधाईयां दे रहे है। वहीं सुनील के परिवार ने भी उनका बर्थडे खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अथिया और अहान ने अपने पिता के लिए सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है। वहीं दामाद केएल राहुल ने भी खास अंदाज में बधाई दी है।

Suniel Shetty Birthday पर अथिया का पोस्ट

दरअसल हाल ही में अथिया ने अपने पिता सुनील शेट्टी की कंई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। पहली तस्वीर में एक्टर को अपनी नातिन के साथ खेलते देखा जा सकता है। वहीं दूसरी तस्वीर अथिया के बचपन और उनकी शादी के दौरान की है।

Suniel Shetty Birthday पर दामाद केएल राहुल और अथिया का खास पोस्ट

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अथिया ने लिखा, “बेस्ट फादर और बेस्ट अज्जा को हैप्पी बर्थडे। हम आपसे बेहद प्यार करते है। आप जैसे है, वैसे होने के लिए धन्यवाद।”

अहान ने लुटाया पिता पर प्यार

वहीं सुनील के बेटे और एक्टर अहान शेट्टी ने भी अपने पिता के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अहान ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे पापा। आपके निरंतर और स्थिर सपोर्ट, शांत बुद्धिमता और जिस तरह से आप बिना कहे हमेशा वहां मौजूद रहते है, उसके लिए धन्यवाद। आई लव यू।”

Suniel Shetty Birthday पर दामाद केएल राहुल और अथिया का खास पोस्ट

सुनील शेट्टी के बर्थडे पर दामाद केएल का पोस्ट

वहीं सुनील शेट्टी के दामाद और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने भी एक खास नोट लिखते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। केएल ने अपने ससुर संग एक तस्वीरें शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे अज्जा, जो भी आप करते है, उससे हमें हमेशा प्रेरित करते रहे। और प्लीज और अधिक आराम कीजिए।”

Suniel Shetty Birthday पर दामाद केएल राहुल और अथिया का खास पोस्ट

Leave a Reply