Avika Gor ने अपने बॉयफ्रेंड Milind Chandwani संग सगाई कर ली है। बालिका वधु फेम एक्ट्रेस ने अपनी एंगेजमेंट की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है।
Avika Gor ने बॉयफ्रेंड Milind Chandwani संग रचाई सगाई
Contents
टीवी धारावाहिक ‘बालिका वधु’ में छोटी आनंदी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अविका गौर (Avika Gor) ने अपने दीर्घकालिक बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) संग सगाई कर ली है। अविका ने अपनी सगाई की घोषणा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की है। उन्होंने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर सगाई की तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को ये जानकारी दी है। छोटी आनंदी ने मिलिंद के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए एक प्यारा सा नोट भी लिखा। जिसमें उन्होंने इसे अपनी जिंदगी की सबसे ‘आसान हां’ बताया है। उनकी इस पोस्ट पर फैन खूब कमेंट कर रहे हैं।
कौन हैं मिलिंद चंदवानी?
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने 11 जून को सगाई रचा ली है। दोनों की पहली मुलाकात हैदराबाद के एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। अविका को मिलिंद पहली नजर में ही पसंद आ गए थे। लेकिन मिलिंद ने उन्हें करीब छह महीने तक फ्रेंड जोन में रखा।
मिलिंद चंदवानी एक कॉर्पोरेट प्रोफेशनल हैं। वो इंफोसिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करते हैं। उन्होंने आईआईटी, JEE और CAT की परीक्षाएं पास की हुई हैं। वह कैंप डायरीज नाम का एक एनजीओ भी चलाते हैं। 30 वर्षीय मिलिंद की टोटल नेट वर्थ एक करोड़ रुपए के करीब है।
पिछले साल अविका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह मन ही मन में मिलिंद से शादी कर चुकी हैं। अविका ने अपनी सगाई की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,”उसने पूछा और मैंने हां कहा. .. सबसे आसान हां। “गौर की इस पोस्ट पर उनके फैन उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
मनीष रायसिंघानी से जुड़ चूका है नाम
बता दें, मिलिंद चंदवानी से सगाई से पहले अविका गौर का नाम ससुराल सिमर का फेम अभिनेता मनीष रायसिंघानी संग जुड़ चूका है। हालांकि, अविका और मनीष ने स्पष्ट किया था कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, इससे ज्यादा और कोई रिश्ता नहीं है। मनीष ने 2020 में अविका के जन्मदिन पर संगीता चौहान से शादी कर ली थी।
अविका गौर की शिक्षा
सुसराल सिमर का फेम एक्ट्रेस (Avika Gor) ने अपनी शुरुआत पढ़ाई मुंबई के रेयान इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की। उसके बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाई। उन्होंने कॉलेज स्तर तक पढ़ाई की है या नहीं? इस बारे में व्यापक जानकारी नहीं है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी शिक्षा को लेकर कहा था कि उन्होंने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल के चलते अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की कोशिश की थी।
अविका गौर का जन्म और परिवार
अविका गौर का जन्म 30 जुलाई 1997 को महाराष्ट्र के मुंबई में एक गुजराती परिवार में हुआ था। उनके पिता समीर गौर एक निवेश बीमा एजेंट हैं। जबकि उनकी मां चेतना गौर एक गृहणी हैं। अविका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके अभिनय करियर में उनके परिवार का समर्थन रहा। खासतौर से जब उनके किसिंग सीन को लेकर सवाल उठे, तब परिवार ने पूरा समर्थन दिया।
अविका गौर का करियर
Avika Gor ने 2009 में ‘मॉर्निंग वाक’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद 1920:हार्स ऑफ़ द हार्ट में अहम भूमिका निभाई थी। पिछले साल ‘ब्लडी इश्क’फिल्म रिलीज हुई थी। ये एक हॉरर मूवी थी। इसके अलावा उन्होंने तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। गौर ने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाडी ( सीजन 9 ) में हिस्सा लिया था। इस शो में वह दो हफ्ते तक रहीं।
अविका गौर ने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है। ससुराल सिमर का और बालिका वधु उनके प्रमुख टीवी धारावाहिक हैं। बालिका वधु धारावहिक में उनका छोटी आनंदी का किरदार काफी सराहा गया। यह बाल विवाह जैसे सामाजिक मुद्दों पर आधारित धारावाहिक था। इस शो ने ही उन्हे कम उम्र में फेमस स्टार बना दिया था।