Site icon Filmy Narad

Thamma Trailer: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज 

Thamma Trailer हुआ रिलीज

Thamma Trailer: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा का ट्रेलर आज रिलीज हो चूका है। यह ट्रेलर आपको डराने के साथ-साथ खूब हँसाएगा भी।

मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में अब आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की भी एंट्री हो चुकी है। बता दे कि ये दोनों कलाकार इस यूनिवर्स की आगामी फिल्म ‘थामा’ में नजर आएँगे। यह फिल्म पिछले काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। वहीं आज मेकर्स ने इसका (Thamma Trailer) ट्रेलर भी जारी कर दिया है।

रिलीज हुआ Thamma Trailer

दरअसल कुछ समय पहले ही निर्माताओं ने हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा का ट्रेलर जारी किया है। इसमें आयुष्मान, रश्मिका नवाजुद्दीन सिद्द्की और परेश रावल को अब तक के अनदेखे अवतार में देखा जा सकता है। ट्रेलर की शुरूवात एक डरावनी जगह से होती है, जिसमें नवाजुद्दीन नजर आ रहे है। दरअसल उन्हें इंसानो की सुरक्षा के लिए धरती पर भेजा जाता है लेकिन वे इससे उल्ट इंसानो का खून पीने और नए-नए बेताल पैदा करने करने की बात कहते है।

इस फिल्म आयुष्मान, रश्मिका और नवाजुद्दीन तीनों वैंपायर के किरदार में नजर आएँगे वहीं परेश रावल ने खुराना के पिता का किरदार निभाया है। ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म आपको डराने के साथ-साथ हँसने पर भी मजबूर कर देगी।

श्रद्धा-वरुण का होगा कैमियो

रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और वरुण धवन भी कैमियो होगा। ऐसे में दर्शक थामा के साथ स्त्री और भेड़िया की जुगलबंदी देखने के लिए भी जरूर एक्साइटेड होंगे।

कब रिलीज होगी Thamma

बता दे कि थामा का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। वहीं दिनेश विजान और अमर कौशिक ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाज़ुद्दीन सिद्द्की, परेश रावल, संजय दत्त और सप्तमी गौड़ा सहित कंई एक्टर्स नजर आएँगे। यह फिल्म इसी साल दीवाली के मौके पर यानि 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version