Site icon Filmy Narad

Shakti Shalini: क्या ‘सैयारा’ फेम अनीत पड्डा ने कियारा अडवाणी को किया रिप्लेस, मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी 

Shakti Shalini

Shakti Shalini: ‘सैयारा’ फेम अनीत पड्डा मैडॉक की हॉरर कॉमेडी मूवी ‘शक्ति शालिनी’ में कियारा अडवाणी की जगह नजर आएंगी ? हालाँकि अब मेकर्स ने खुद सच्चाई बताई है।

मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते है। इस प्रोडक्शन हाउस की पिछली मूवी ‘स्त्री 2’ सुपरहिट रही थी। वहीं अब जल्द इनकी नई फिल्म ‘थामा’ रिलीज होने वाली है। इन सब के बीच मैडॉक की ‘शक्ति शालिनी’ और ‘महा मुँज्या’ फिल्म का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि कियारा अडवाणी को शक्ति शालिनी (Shakti Shalini) मूवी के लिए फाइनल कर लिया गया है। वहीं अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ‘सैयारा’ फेम अनीत पड्डा ने कियारा को रिप्लेस कर दिया है।

क्या Shakti Shalini में नजर आएंगी अनीत पड्डा ?

दरअसल आज सुबह से ही ऐसे खबरें वायरल हो रही थी कि कियारा अडवाणी की जगह अनीत पड्डा शक्ति शालिनी फिल्म में नजर आएंगी। इस खबर से जहां कियारा के फैंस निराश हुए, वहीं अनीत के फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिली। वहीं अब इस मूवी के मेकर्स ने खुद एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि आखिर सच्चाई क्या है।

ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करें- मैडॉक फिल्म्स

दरअसल हाल ही में मैडॉक फिल्म्स की तरफ से एक ऑफिशियल नोट जारी किया गया है। इसमें लिखा है, “हमारे हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की तरफ जो एक्साइटमेंट है, उसकी हम बहुत वैल्यू करते है। हालाँकि हम यह बात साफ कर देना चाहते है कि शक्ति शालिनी और महा मुँज्या के अगले चैप्टर की कास्टिंग की सभी रिपोर्ट्स पूरी तरफ काल्पनिक है। हम मीडिया से अनुरोध करते है कि किसी भी तरह की गलत सूचना से बचे और हमारी तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करें।”

मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली मूवी

बता दे कि मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आती है। इस यूनिवर्स की अब तक चार फिल्में स्त्री (2018), भेड़िया (2022), स्त्री 2 (2024) और मुँज्या (2024) रिलीज हो चुकी है। वहीं इनकी अपकमिंग मूवी थामा है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्द्की और परेश रावल नजर आएँगे। यह फिल्म इसी साल दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version