Filmy Narad

Kaalidhar Laapata: अमिताभ बच्चन ने बांधे बेटे अभिषेक की तारीफों के पुल

July 22, 2025 | by Narad

big-b-is-proud-of-the-praises-abhishek-geeting-for-kaalidhar-laapata

Kaalidhar Laapata: अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म Kaalidhar Laapata देखकर उनकी खूब तारीफ की है। बिग बी ने अपने बेटे की प्रसंशा करते हुए कहा कि- कालीधर लापता हो सकता है लेकिन अभिषेक नहीं।

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म कालीधार लापता (Kaalidhar Laapata) को लेकर चर्चा में बने हुए है। अभिषेक की ये फिल्म दो दिन पहले ही Zee 5 पर रिलीज हुई है और इस मूवी के लिए उन्हें खूब तारीफें मिल रही है। वहीं अब अभिषेक के पिता और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए उनकी खूब तारीफ की है।

कालीधार लापता के लिए अभिषेक बच्चन को  मिल रहा खूब प्यार

दरअसल हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटे अभिषेक बच्चन के लिए एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट से बिग बी ने बताया कि Kaalidhar Laapata के लिए अभिषेक को जो तारीफें मिल रही है, उससे उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है।

बिग बी जूनियर बच्चन की जो फोटो शेयर की है उसमें वे साइड पोज में नजर आ रहे है। इस दौरान उन्हें कैज़ुअल लुक में देखा जा सकता है। वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, “मेरा गर्व और मेरा असीमित प्यार। आप कितनी खूबसूरती से अपनी शर्तों पर अपनी प्रसंशा और पहचान कमा रहे है। कालीधर लापता हो सकता है लेकिन अभिषेक कभी नहीं, हमारे दिलों में से।”

Kaalidhar Laapata के लिए अभिषेक को मिल रही खूब तारीफ़

Kaalidhar Laapata के लिए अमिताभ को बेटे पर हो रहा गर्व

वहीं इससे पहले अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट से भी एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट को शेयर करते हुए बिग बी ने बताया था कि अभिषेक को उनकी फिल्म के लिए जो प्यार मिल रहा है, उसे देख उनके मन में अपने बेटे के लिए काफी गर्व बढ़ गया है।

Kaalidhar Laapata के लिए अभिषेक को मिल रही खूब तारीफ़

बिग बी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, “अभिषेक और फिल्म कालीधार लापता को प्रसंशा के जो पहाड़ मिल रहे है, उसे देख मेरे दिल और दिमाग में मेरे बेटे के लिए गर्व के पहाड़ भर गए है।

Kaalidhar Laapata की फैंस भी कर रहे खूब तारीफ

वहीं फैंस भी अभिषेक बच्चन की फिल्म कालीधार लापता के लिए उनकी खूब तारीफ कर रहे है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘अभी-अभी कालीधार लापता मूवी देखी। बहुत बढ़िया फिल्म है, मैं बहुत इमोशनल हो गया। अभिषेक और चाइल्ड आर्टिस्ट ने बहुत शानदार एक्टिंग की है।’ एक ने लिखा, ‘अवार्ड वर्थी ऑथेंटिक परफॉर्मेस। ग्रेट शो अभिषेक।’ एक ने लिखा, ‘बहुत खूबसूरत फिल्म है। आपने कमाल कर दिया अभिषेक।’ वहीं कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट कर उनकी तारीफ़ की है।

कालीधार लापता की कहानी

बता दे कि कालीधार लापता Kaalidhar Laapata फिल्म का निर्देशन मधुमिता सुंदररामन ने किया है। इस फिल्म में अभिषेक ने एक उम्रदराज व्यक्ति कालीधर का किरदार निभाया है। वे अल्जाइमर से पीड़ित है और कंई बार तो वे अपना नाम तक भूल जाते है। कालीधर के भाई-बहनों की नजर उनकी संपत्ति पर होती है और वे बीमारी की वजह से उन्हें कुंभ मेले में छोड़कर चले जाते है।

वहीं जैसे ही कालीधर को पता चलता है कि उनके घरवाले उन्हें जानबूझकर कुंभ में छोड़कर चले गए तो वे वापिस अपने घर जाने की बजाए बस में बैठकर कहीं दूर निकल जाते है। वे एक छोटे से गांव पहुँचते है, जहाँ उनकी मुलाकात एक 8 साल के अनाथ बच्चे बल्लू से होती है। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती होती है और बल्लू कालीधार की छोटी-छोटी इच्छाएं पूरी करने की कोशिश करता है। वहीं इसके बाद क्या होता है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

यह भी देखें: Big B: मूसलाधार बारिश के बीच भी अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंचे फैंस, भावुक हुए बिग ने कहा- ‘मैंने बहुत समझाया लेकिन…’

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon