Rakul Preet Singh के बर्थडे पर पति जैकी ने लुटाया प्यार, शेयर की खूबसूरत पलों की झलक 

Rakul Preet Singh के बर्थडे पर उनके पति जैकी भगनानी ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी है। इसके साथ ही एक्टर अपनी वाइफ के साथ…

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह आज अपना 35वां जन्मदिन (Rakul Preet Singh Birthday) मना रही है। इस खास मौके पर उनके फैंस और कंई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें शुभकामनाएँ दी है। वहीं अब रकुल के पति और एक्टर/प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने भी एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए उन्हें विश किया है।

Rakul Preet Singh का 35वां जन्मदिन आज

दरअसल कुछ समय पहले ही जैकी ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी शादी से लेकर लाइफ के कंई खूबसूरत पलों की झलक देखी जा सकती है। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने अपनी पत्नी के लिए एक बेहद खास नोट भी लिखा है।

आप हर दिल की क्वीन है- जैकी भगनानी

जैकी ने लिखा, “माई लव, माई यूनिवर्स। हैप्पी बर्थडे, माई लव। इस दिन का मतलब शब्दों से कहीं ज्यादा है, क्योंकि इस दिन भगवान ने तुम्हे मेरे रास्ते भेजा था। ग्रेस और लाइट में लिपटा एक आशीर्वाद। तुम जो भी करती है, दिल से करती है। तुम्हारे साथ ये दुनिया एक दयालु जगह बन जाती है। बेस्ट वाइफ, बेस्ट बेटी, बेस्ट बहू और बेस्ट सिस्टर- ऐसा कुछ भी नहीं है जो तुम नहीं कर सकती।”

“मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरी गाइड, मेरी थैरपिस्ट,मेरी लाइफ- मेरा गौरव। तो आज मैं यही प्रार्थना करता हूँ और सचमुच यही चाहता हूँ, आपके सभी सपने जीवन को शांतिमय बना दे। आप सबसे चमकदार और शानदार हिस्से की हकदार है, क्योंकि आप हर एक दिल की क्वीन है। मैं आपको चाँद की गोद से परे, हर ग्रह के अनंत अंतरिक्ष से परे, बृहस्पति, तारों और वापिस शुरूवात तक प्यार करता हूँ। हैप्पी बर्थडे, मेरी दिल की रक्षक।”

रकुल ने पति के पोस्ट पर किया ये कमेंट

वहीं अपने पति का इतना प्यार भरा पोस्ट देख रकुल भी खुद को रिएक्ट करने से नहीं रोक पाई। बर्थडे गर्ल ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “Awww बेबी, मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या कहूं… धन्य।” इसके अलावा दीया मिर्जा और प्रज्ञा जैसवाल सहित कंई सेलेब्स ने भी इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है।

Leave a Reply