Jolly LLB 3 Trailer: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग मूवी ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में दोनों जॉली उर्फ…
सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे है। वहीं अब दर्शकों का ये इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल यह मूवी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं आज इस फिल्म का ट्रेलर (Jolly LLB 3 Trailer) भी जारी कर दिया गया है।
Jolly LLB 3 Trailer हुआ रिलीज
Contents
जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर कोर्टरूम ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर है। इस फिल्म में अरशद वारसी ने जगदीश त्यागी उर्फ जॉली 1 की भूमिका निभाई है। वहीं अक्षय कुमार जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली 2 की भूमिका में नजर आएँगे। ट्रेलर में दिखाया गया है कि जॉली 1 गरीब किसानों के लिए कोर्ट में केस लड़ रहे है। ये किसान एक बड़े बिजनेसमैन से अपनी जमीन बचाने क कोशिश में लगे है। वहीं जॉली 2 यानि अक्षय पैसों के लालच में उस बड़े बिजनेसमैन का केस लड़ते है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि जब इन दोनों जॉली का कोर्टरूम में आमना-सामना होता है, तो वहां घमासान मच जाता है। वहीं जज त्रिपाठी भी इन दोनों को साथ में देख हैरान-परेशान होते नजर आते है।
फैंस को पसंद आया ट्रेलर
अक्षय और अरशद की इस मूवी का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “स्टोरी, एक्टिंग और ह्यूमर सब कुछ ऑन पॉइंट है।’ एक ने लिखा, अक्षय+अरशद= धमाल।’ एक ने लिखा, ‘ये फिल्म मास्टरपीस होने वाली है। इस बार जज साहब बहुत फंसेगे, क्योंकि दो-दो जॉली आ चुके है।’ एक ने लिखा, ‘मैं इस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड हूँ।’
Jolly LLB 3 Release Date
बता दे कि जॉली एलएलबी 3 को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, अन्नू कपूर और बोमन ईरानी सहित कंई सितारे नजर आएँगे। यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।