मधुर भंडारकर ने अपनी अपकमिंग मूवी The Wives में Fatima Sana Shaikh की कास्टिंग पर चुप्पी तोड़ी है। डायरेक्टर ने बताया की फातिमा कभी भी इस फिल्म का हिस्सा…
Fatima Sana Shaikh: नेशनल अवार्ड विनर डायरेक्टर मधुर भंडारकर अपनी आगामी मूवी द वाइव्स (The Wives) को लेकर चर्चा में बने हुए है। बता दे कि ये फिल्म बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियों की ग्लैमरस लाइफ के पीछे का सच दिखाएगी। भंडारकर ने कुछ महीनों पहले इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी। वहीं तभी से इस फिल्म की कास्ट को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता बनी हुई है।
Fatima Sana Shaikh के आलावा The Wives में नजर आएंगी ये एक्ट्रेस
Contents
बता दे कि द वाइव्स में बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय की एंट्री पक्की है। दरअसल एक्ट्रेस ने इस फिल्म के मुहूर्त शॉट से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी थी। इन तस्वीरों में मौनी मधुर भंडारकर के साथ क्लैपबोर्ड पकडे नजर आई थी।
वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, “इस नई फिल्म के पहले दिन को लेकर मैं उत्साहित हूँ। उस्ताद मधुर भंडारकर के साथ इसे बनाने के लिए बेहद आभारी हूँ। आगे की जर्नी के लिए बेहद रोमांचित हूँ। मौनी रॉय के अलावा रेजिना केसेंड्रा और सोनाली कुलकर्णी भी इस मूवी में नजर आएंगी।
मधुर भंडारकर की फिल्म में नजर नहीं आएंगी फातिमा सना
वहीं इस साल की शुरूवात में फातिमा सना शेख की भी इस फिल्म में शामिल होने की खबरें खूब वायरल हो रही थी। वहीं अब इस फिल्म के निर्देशक ने खुद फातिमा की इस फिल्म में कास्टिंग को लेकर चुप्पी तोड़ी है। भंडारकर ने बताया कि वे कभी इस फिल्म का हिस्सा नहीं थी और ना ही कभी उन्होंने इस फिल्म को साइन किया था।
उन्होंने कभी ये फिल्म साइन नहीं की
वहीं हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में भंडारकर ने कहा, “इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और मैं दर्शकों का रिएक्शन देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। फिल्म अच्छी बनी है और जल्द ही पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा।”
वहीं जब उनसे फातिमा सना शेख की इस फिल्म में कास्टिंग को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि- “उनकी कास्टिंग की सभी खबरें झूठी थी। उन्होंने कभी भी फिल्म साइन नहीं की और ना ही उन्हें पतिनयों में से एक की भूमिका निभाने के लिए चुना गया था।”