Site icon Filmy Narad

Madhur Bhandarkar ने मौनी रॉय के साथ शुरू की The Wives की शूटिंग 

Madhur Bhandarkar ने मौनी रॉय के साथ शुरू की The Wives की शूटिंग 

Madhur Bhandarkar ने मौनी रॉय के साथ अपनी अपकमिंग मूवी The Wives की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म के सेट से मौनी एक साथ तस्वीर शेयर की है।

नेशनल अवार्ड विनर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने अपनी अपकमिंग मूवी द वाइव्स (The Wives) की शूटिंग शुरू कर दी है। बता दे कि ये एक ऐसी फिल्म होने वाली है जो बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियों की ग्लैमरस लाइफ के पीछे का सच दिखाएगी। बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियों की लाइफ बाहर से देखने में काफी शानों-शौकत और ऐशो आराम से भरपूर लगती है .लेकिन इसके पीछे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, लड़ाई-झगड़े और इसके अलावा भी कंई चीजें होती है, जिनसे कंई स्टार्स की पत्नियों को डील करना पड़ता है। ऐसे में अब भंडारकर इन सब चीजों के अपनी फिल्म के जरिए दुनिया के सामने लाने वाले है।

मौनी रॉय ने Madhur Bhandarkar के साथ शेयर की फोटो

बता दे कि मधुर भंडारकर की इस फिल्म में अभिनेत्री मौनी रॉय भी अहम रोल में नजर आएंगी। हाल ही इस फिल्म के मुहूर्त शार्ट से उनकी एक तस्वीर सामने आई है। इस फोटो में मौनी को भंडारकर के साथ इस फिल्म का क्लैपबोर्ड पकडे देखा जा सकता है।

लुक की बात करें तो मौनी इस दौरान ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहने काफी हॉट लग रही है। वहीं निर्देशक को ब्लैक पैंट और ऑरेंज जैकटे पहने देखा जा सकता है। इस फोटो को शेयर करते हुए मौनी ने लिखा, “इस नई फिल्म के पहले दिन को लेकर मैं सचमुच एक्साइटेड हूँ। उस्ताद मधुर भंडारकर के साथ काम करने के लिए आभारी हूँ और आगे की यात्रा के लिए रोमांचित हूँ।”

सेलेब्स दे रहे मौनी को शुभकामनाएँ

वहीं Madhur Bhandarkar के साथ मौनी के इस पोस्ट पर ढेरों सेलेब्स और फैंस ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी है। एक्ट्रेस दिशा पटानी ने कमेंट करते हुए लिखा, “बधाई हो मेरी मोन…धमाल मचा दो।’ अर्जित तनेजा ने लिखा, ‘बधाई।’ करण वीर मेहरा ने लिखा, ऑल द बेस्ट, धमाल मचा दो।’ वहीं फैंस भी कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे है।

यह भी पढ़े: Ahaan Panday और अनीत पड्डा की जबरदस्त एक्टिंग ने जीता दिल, रिलीज हुआ मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ का ट्रेलर 

The Wives का पोस्टर

वहीं Madhur Bhandarkar ने भी बीते दिन The Wives का पोस्टर शेयर करते हुए अपनी इस फिल्म के बारे में जानकारी दी थी। सामने आए पोस्टर में कुछ महिलाएँ एक आलिशान घर में बैठे नजर आ रही है। वहीं इस दौरान सभी औरतें को मुखौटा पहने देखा जा सकता है और वे बेहद निराश नजर आ रही है।

Madhur Bhandarkar की 16वीं फिल्म है The Wives

इस पोस्टर को शेयर करते हुए मधुर भंडारकर ने लिखा था, “आज मेरी 16वीं फिल्म The Wives की शुरूवात हो रही है। यह एक अनोखी कहानी है जो ग्लैमर की उस दुनिया पर आधारित है, जिसे मैंने पिछले 4 सालों में खोजा है। आखिरकार इस कॉन्सेप्ट आधारित प्रोजेक्ट को साकार करना एक सपने के सच होने जैसा है। इस सफर में आपका आशीर्वाद और सहयोग अमूल्य है। कुछ खास बनाने के लिए तैयार हूँ।”

यह भी पढ़े: Sunanda Sharma: पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा को हुआ प्यार, कंफर्म किया रिलेशनशिप लेकिन नहीं दिखाया बॉयफ्रेंड का चेहरा 

The Wives में नजर आएँगे ये सितारे

बता दे कि Madhur Bhandarkar कि इस फिल्म में मौनी रॉय के अलावा सोनाली कुलकर्णी, रेजीना केसेंड्रा, राहुल भट्ट, सौरभ सचदेवा, अर्जुन बाजवा और फ्रैडी दारुवाला भी  नजर आएँगे।

यह भी पढ़े: Shraddha Kapoor Boyfriend: श्रद्धा कपूर के लेटेस्ट डांस वीडियो में फैंस को नजर आए राहुल मोदी, कहा- ‘पीछे आपके बॉयफ्रेंड…’

यह भी देखें: Dilip Kumar Death Anniversary: दिलीप कुमार की 4th पुण्यतिथि पर भावुक हुई सायरा बानो, शेयर की अनमोल यादें  

Exit mobile version